बिहार के जमुई में एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी रचा ली। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कट्टरपंथी इसे भगवा लव ट्रैप बता रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक हिंदू शिक्षक ने अपनी मुस्लिम छात्रा को प्रेम जाल ने फसाया और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
हिंदूफोबिक एक्स हैंडल दी मुस्लिम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘लोकेशन : जमुई ,बिहार। #Bhagwalovetrap हिंदू “प्रकाश वर्मा” नाम के एक शिक्षक ने अपनी मुस्लिम छात्रा “ज़ीनत” को ऑनलाइन स्टडी के दौरान प्रेम जाल ने फसाया। जब लड़की के घर वाले नही माने तो लड़की को 1900 km से भाग के आने के लिए हिंदू शिक्षक ने कहा और कोर्ट मैरेज के बाद धर्म परिवर्तन करवा कर मंदिर में शादी कर ली।’
जस्टिस अवेटेड नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘लोकेशन : जमुई ,बिहार। #Bhagwalovetrap हिंदू “प्रकाश वर्मा” नाम के एक शिक्षक ने अपनी मुस्लिम छात्रा “ज़ीनत” को ऑनलाइन स्टडी के दौरान प्रेम जाल ने फसाया। जब लड़की के घर वाले नही माने तो लड़की को 1900 km से भाग के आने के लिए हिंदू शिक्षक ने कहा’
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी द्वारा शिवलिंग पर लोटा फेंकने का दावा गलत है
दावे की पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इस मामले से सम्बंधित 19 जनवरी को प्रकाशित जागरण की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल पहले जमुई के चकाई बाजार के कोचिंग संचालक मानाकोला गांव निवासी मसुदन वर्मा के पुत्र जयप्रकाश वर्मा की मुलाकात चकाई बाजार निवासी संतोष कुमार साव की पुत्री जीनल कुमारी से हुआ था। प्रेमी जयप्रकाश ने सोशल मीडिया पर दोनों के गुरु-शिष्या होने के दावे को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि वह इंटरमीडिएट तक के बच्चों को ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन दोनों का पिछले 5 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
पड़ताल से स्पष्ट है कि प्रकाश वर्मा ने संतोष कुमार की पुत्री जीनल कुमारी से प्रेम विवाह किया है, दोनों ही हिंदू समुदाय से हैं। साथ ही दोनों गुरु-शिष्या नहीं हैं। वहीं कट्टरपंथियों द्वारा भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा व बेबुनियाद है।
दावा | हिंदू शिक्षक प्रकाश वर्मा ने अपनी मुस्लिम छात्रा जीनत को प्रेम जाल ने फंसाकर, उसका धर्म परिवर्तन करवा कर की शादी। |
दावेदार | दी मुस्लिम व जस्टिस अवेटेड |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
This website uses cookies.