हिंदी

यूपी के फतेहपुर में महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती भाजपा को वोट डलवाने का दावा झूठा है

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं। इस बीच यूपी के फतेहपुर से एक महिला का वीडियो वायरल है। महिला का आरोप है कि वो साइकिल पर वोट देना चाहती थी लेकिन उसका हाथ पकड़कर कमल पर वोट डलवा दिया गया। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं की मदद करने के नाम पर खुद जबरन उनका वोट कमल के चुनाव चिन्ह पर डलवा दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा के नेता कार्यकर्ता मतदाताओं की मदद करने के नाम पर खुद जबरन उनका वोट कमल के चुनाव चिन्ह पर डलवा दे रहे भोले भाले मतदाता समझ ही नहीं पाते ,ऐसा कई जगह किया गया है @ECISVEE @ceoup इस घटना पर तत्काल कार्यवाही करके दोषी भाजपा कार्यकर्ता/नेता को गिरफ्तार किया जाए एवं धोखाधड़ी की सभी धाराएं लगाई जाएं ऐसे सभी भाजपाई समझ लें कि उनके सभी धत कर्मों के बावजूद भाजपा की सत्ता जा रही है और कानून सम्मत कठोर कार्यवाही सब पर होगी ,बुलडोजर की फैक्ट्रियां बंद नहीं हो गई हैं ,भाजपा ने बुलडोजर वाली कार्यवाही भी विपक्ष को सिखा दी है’

नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘इस महिला का कहना है कि वो साइकिल पर वोट देना चाहती थी लेकिन उसका हाथ पकड़कर कमल पर वोट डलवा दिया गया। चुनावों में धांधली के नये रिकॉर्ड क़ायम किए जा रहे हैं।’

यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र की जहानाबाद विधानसभा में बूथ संख्या 197 पर पीठासीन अधिकारी भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहा है! महिला मतदाताओं से जबरदस्ती भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवा रहा है! @ECISVEEP @ceoup @dmfatehpur अगर नींद से जग गए हो तो मामले का संज्ञान लेकर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।’

सपा नेता लालजी वर्मा ने लिखा, ‘हम साइकिल पर वोट डालने गए थे लेकिन पोलिंग पर मौजूद व्यक्ति ने मेरा हाथ पकड़कर ‘कमल’ में वोट डलवा दिया ।।” सोचिए इस तरह की धांधली चल रही हैं, वीडियो फतेहपुर लोकसभा का बताया जा रहा है।’

वहीं इंडिया गठबंधन ने लिखा, ‘इस महिला का कहना है कि वो साइकिल पर वोट देना चाहती थी लेकिन उसका हाथ पकड़कर कमल पर वोट डलवा दिया गया। चुनावों में धांधली के नये रिकॉर्ड क़ायम किए जा रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: बीजेपी की चुनाव सामग्री में सोने के बिस्किट निकलने का दावा झूठा है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें इस मामले पर फतेहपुर के डीएम का स्पष्टीकरण मिला। डीएम फतेहपुर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिये बताया कि बूथ संख्या 197 सम्बंधित शिकायत की जांच सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से कराई गयी। वहां के पीठासीन अधिकारी सरोज कुमार से बातचीत में पता चला कि उक्त महिला, सुशीला देवी को वोट डालने में परेशानी थी जिस कारण वह काफी देर से वोटिंग कम कम्पार्टमेंट में खड़ी थी। पीठासीन अधिकारी द्वारा महिला को सिर्फ बटन दबाने हेतु निर्देशित किया गया। घटना के समय पार्टियों के एजेंट उपस्थित थे जिनके द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गयी एवं बयान दिया गया की पीठासीन द्वारा कोई भी वोट नहीं डाला गया है, महिला को बरगला कर बयान दिलाया गया है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यूपी के फतेहपुर में महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती भाजपा को वोट डलवाने का दावा झूठा है। महिला को वोट डालने में परेशानी होने पर पीठासीन अधिकारी ने केवल बटन दबाने का निर्देश दिया था। घटना के समय सभी पार्टियों के एजेंट उपस्थित थे जिनके द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गयी है।

Share
Tags: BJP Fact Check Fake News PM Modi sp woman being forced to vote for BJP बीजेपी लोकसभा चुनाव हाथ पकड़कर कमल पर वोट डलवा दिया

This website uses cookies.