हिंदी

AAP विधायक ने कालियाबीड के एक निजी कार्यक्रम की तस्वीर साझा कर बताया भाजपा का कार्यक्रम

आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान ने एक तस्वीर शेयर कर दावा किया कि गुजरात के उत्तमनगर में, भाजपा की चुनावी रैली में 50 लोग भी नहीं आए। AAP विधायक ने दावा किया कि भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों को सुनने 50 लोग भी नहीं आते हैं।   

इस दावे का समर्थन AAP सदस्य चित्रा सरवारा, AAP संस्थापक और राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश शर्मा, सहित कई AAP समर्थकों ने भी किया है।

स्त्रोत – ट्विटर
स्त्रोत – ट्विटर

फैक्ट चैक 

पड़ताल के लिए हमने जब शेयर की गई तस्वीर को ज़ूम करके देखा तो हमारे ध्यान में आया कि, तस्वीर में जहाँ लोग खड़े हैं वहां स्टेज पर एक बैनर लगा हुआ है, जिस पर गुजराती में ‘अंजनी परिवार कालियाबीड, क्षत्रिय युवा संगठन कालियाबीड’ लिखा हुआ है। 

स्त्रोत – ट्विटर

पड़ताल के बाद साफ़ है कि AAP विधायक ने कालियाबीड के एक निजी कार्यक्रम की तस्वीर साझा कर झूठा दावा किया है। शेयर की गई तस्वीर गुजरात के उत्तमनगर नहीं बल्कि गुजरात के कालियाबीड के एक निजी कार्यक्रम की है।

दावाभाजपा की चुनावी रैली में 50 लोग भी नहीं थे
दावेदारनरेश बाल्यान
फैक्ट चैकझूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share

This website uses cookies.