अन्य

राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों के हमले का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडों से एक परिवार को पीटते हुए दिख रहे हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों ने हमला कर दिया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

मनीष कुमार ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों का हमला. इसे जंगल राज नही कहा जायेगा आ गया रामराज्य’

रजत कुमार ने लिखा, ‘लो अब रामराज शुरू हो गया राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों का हमला’

कविता यादव ने लिखा, ‘राम राज्य अब राजस्थान में। भाजपा का रामराज अब शुरू हो गया राजस्थान में दलितों की बस्ती में दबंगों का हमला।’

वहीं मोहम्मद जीशान ने भी एक्स पर इसी दावे के साथ विडियो शेयर की है।

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमनें सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 19 जनवरी को पत्रिका की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में मिली। खबर के मुताबिक, अलवर के थानागाजी कस्बे के समीप खाकस्या की ढाणी में गुरुवार (19 जनवरी)  देर शाम पुस्तैनी जमीन, मकान व रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष बच्चे घायल हो गए।

Source- patrika

वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में हमें पता चला कि यह झगड़ा रामस्वरूप और उनके छोटे भाई की पत्नी बदामी देवी के बीच में हुआ। 70 वर्षीय रामस्वरूप के परिवार के हवाले से बताया गया है कि रामस्वरूप के छोटे भाई की पत्नी बादामी देवी और उनके बेटे और पोते पुराने घर पर कब्जा करना चाहते थे। इस संबंध में पहले भी मारपीट की धमकी दी गयी थी। मगर 19 जनवरी को बादामी देवी के पक्ष के करीब 18 लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एकाएक परिवार पर हमला बोल दिया। वहीं थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया की मकान पर कब्जे को लेकर झगड़ा होना बताया गया है। अभी दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस ने 7 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। ये दो परिवारों का झगड़ा है। रामस्वरूप व उसके भाई की पत्नी बादामी है। बादामी के बेटे व पौतों ने रामस्वरूप व उसके बेटे व परिवार के लोगों को पीटा है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि दलितों की बस्ती में दबंगों के हमले का दावा गलत है। असल में, इस घटना में शामिल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिन्होंने जमीनी विवाद के चलते आपस में मारपीट की थी।

दावा राजस्थान में दलितों को बस्ती में दबंगों ने किया हमला।
दावेदार मनीष कुमार, रजत कुमार, कविता यादव व अन्य
फैक्टभ्रामक
Share
Tags: Congress Dalit basti Fact Check Fake News Misleading दलितों की बस्ती में दबंगों के हमले फैक्ट चैक राजस्थान

This website uses cookies.