अन्य

कंगना रनौत का बदला लेने के लिए पंजाबी मूल के NRI सिख पर हमले का दावा भ्रामक है

हिमाचल के डलहौजी में एक पंजाबी मूल के एनआरआई दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना का बदला लेने के लिए उनपर अटैक किया गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एक्स पर बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें चन्नी ने कहा कि हिमाचल के डलहौजी में सिख एनआरआई दंपति के साथ मारपीट की गई। कंगना के साथ जो हुआ था उसकी वजह से मारपीट की गई। चन्नी ने कहा कि भाजपा नफरत का राजनीति फैला रही है, इससे सिख कौम भी तंग है। यह पंजाब और हिमाचल में रहने वाले भाइयों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश है।

अदनान अली खान ने लिखा, ‘कुछ महीनों तक हिमाचल जाने से बचें, स्पेन से आए एनआरआई पंजाबी के साथ ऐसा हुआ’

सतनाम एस खालसा ने लिखा, ‘हरियाणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश में एनआरआई सिख परिवार पर हमला। भाजपा सांसद कंगना रनौत के नाम पर हिमाचल प्रदेश में एनआरआई सिख परिवार पर बेखौफ भगवा उग्रवादियों द्वारा किया गया हमला किसी भी भारतीय चैनल पर खबर नहीं है। सिखों को हमेशा खुद को लिंचिंग से बचाने के लिए सावधान रहना चाहिए’

वहीं हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हिमाचल प्रदेश सरकार से ऐक्शन की मांग की है। अमृतसर के सांसद औजला ने कहा कि हमला करने वाल लोग कंगना रनौत का नाम ले रहे थे। उनका कहना था कि जो कंगना रनौत के साथ हुआ वही उनके साथ भी किया जाएगा। अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठिया ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कंगना रनौत के बयान की वजह से ही हिमाचल के लोग पंजाबियों पर हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वो गाल कौन सा था’… थप्पड़कांड को लेकर रिपोर्टर ने कंगना से नहीं पूछा यह सवाल, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट के मुताबिक NRI दंपती कंवलजीत सिंह, उनकी स्पेनिश पत्नी और उनके भाई जीवनजीत सिंह हस्तरेक्षा शास्त्र का अभ्यास करने के बहाने महिला पर्यटकों और स्थानीय महिलाओं का जबरन हाथ पकड़ रहे थे। इस दौरान NRI दंपती की वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और NRI दंपती को सुल्तानपुर पुलिस चौकी ले आए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में दंपती और जीवनजीत सिंह ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और स्थानीय पुलिस के अनुरोध करने के बावजूद मेडिकल करवाने को मुकर गए। पुलिस के मुताबिक NRI दंपती द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और तोड़-मरोड़ कर पेश किया गए। यह स्थानीय लोगों और हिमाचल पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास है, जबकि सच्चाई यह नहीं है। पुलिस ने कंवलजीत सिंह का लिखित बयान भी सार्वजनिक किया है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि कंगना रनौत का बदला लेने के लिए पंजाबी मूल के NRI पर हमले का दावा भ्रामक है।

Share
Tags: Congress Fake News Misleading NRI कंगना रनौत पंजाबी मूल के NRI पर हमला

This website uses cookies.