सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को एक कार में से EVM निकालकर उसे तोड़ते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में स्थानीय लोगों ने एक बीजेपी नेता को EVM के साथ पकड़ा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
गुर्जर नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘#कर्नाटक स्थानीय लोगों ने एक भाजपा विधायक को ईवीएम के साथ पकड़ा। आश्चर्य है कि ये कैसे ईवीएम प्राप्त कर रहे हैं और उसके साथ कैसे घूम रहे हैं? यदि वे ईवीएम मशीनें पकड़ रहे हैं तो मतदान कराने और लोगोंको मूर्ख बनाने का क्या कारण है!’
ऐके स्टालिन ने लिखा, ‘#कर्नाटक स्थानीय लोगों ने एक भाजपा विधायक को ईवीएम के साथ पकड़ा। आश्चर्य है कि ये कैसे ईवीएम प्राप्त कर रहे हैं और उसके साथ कैसे घूम रहे हैं? यदि वे ईवीएम मशीनें पकड़ रहे हैं तो मतदान कराने और लोगोंको मूर्ख बनाने का क्या कारण है!’
वहीं कांग्रेस समर्थक मंजीत सिंह ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: जय श्री राम का नारा लगाकर सरदार पटेल की प्रतिमा तोड़ने का दावा गलत है
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के किफ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दैरान यह वीडियो हमें 10 मई 2023 को CNN News 18 के यूट्यूब चैनेल पर मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि कर्नाटक चुनाव 2023 में भीड़ ने विजयपुरा जिले में ईवीएम को नुकसान पहुंचाया और अधिकारी की कार पलट दी।
इसके बाद मिली जानकारी की सहायता से हमनें इस मामले को गूगल पर सर्च किया तो द हिंदू की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मसाबिनल गांव का है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव अधिकारी एक कार में दो अतिरिक्त ईवीएम ले जा रहे थे। यह रिज़र्व ईवीएम थे जिन्हें आपात स्थिति के लिए रखा गया था, लेकिन लोगों को लगा कि वोटिंग पूरी होने से पहले ईवीएम ले जाई जा रही हैं। इस वजह से मशीनों और कार के साथ तोड़-फोड़ की गई। वहीं आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक तोड़फोड़ के इस मामले में कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बीजेपी नेता के साथ ईवीएम पकड़े जाने का दावा गलत है। चुनाव अधिकारीयों की गाड़ी से रिज़र्व EVM मिलने की वीडियो को बीजेपी नेता की गाड़ी से EVM मिलने का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
दावा | कनार्टक में स्थानीय लोगों ने भाजपा विधायक को ईवीएम के साथ पकड़ा। |
दावेदार | गुर्जर, ऐके स्टालिन व अन्य |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
This website uses cookies.