विधानसभा चुनाव 2024

महाराष्ट्र के तलनेर गांव में कुल मतदान से डबल वोट निकलने का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर पत्रकार अभिसार शर्मा का एक वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कन्नड़ विधानसभा छेत्र के तालनेर गाँव में कुल 396 वोटर हैं लेकिन मतगणना में ईवीएम से कुल 624 निकले। हालांकि पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

विकास बंसल ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘चमत्कार हो गया….. ऐसा चमत्कार तो शायद कोई सिद्ध ऋषि मुनि भी ना कर पाए जैसा चुनाव आयोग ने कर दिया। गांव में कुल वोट 396 ईवीएम से निकले वोट 624 कहां से आए इतने वोट’

प्रियंवदा ने लिखा, ‘तलनेर निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम फ्रॉड! कुल गांव मतदाता – 312, यूबीटी शिवसेना- 194, शिंदे समूह – 326, स्वतंत्र- 104, कुल मतों की गिनती – 624. यह परिणाम सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए है, कल्पना करें कि यदि सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 100% ऑडिट किया जाए तो परिणाम क्या होगा।’

आयुष सिंह ने लिखा, ‘दुग्गल साहब का चमत्कार चुनाव आयोग ने कर दिया कमाल. गांव में कुल वोट 396 ईवीएम से निकले वोट 624 आप सोच रहे होंगे कहां से आया यह वोट तो जान लीजिए यह स्ट्रांग रूम के पिछले दरवाजे से आता है’

वहीं अखिलेश यादव (सन ऑफ़ पीडीए), ममता राजगढ़, सुरभिराम गुप्ता ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: रतलाम में हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद दरगाह पर बुलडोजर चलाने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें इस संबंध में जिला सूचना कार्यालय छत्रपति संभाजीनगर के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस मामले पर स्पष्टीकरण मिला। जिला सूचना कार्यालय ने बताया कि छत्रपतिसंभाजीनगर जिले के 105-कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र के तालनेर मतदान केंद्र संख्या 80 के मतदान आंकड़ों के बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है।

कन्नड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान केंद्र संख्या 80 (टैलनेर-जी.पी. स्कूल कमरा नंबर 1) बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 396 है। जिसमें से सिर्फ 312 लोगों ने वोट दिए। जिसमें से उदय सिंह सरदार सिंह राजपूत को 14, चव्हाण लक्ष्मण रोहिदास को 1, जाधव रंजना को 3, रंजनाताई (संजना) हर्षवर्द्धन जाधव को 131, अयास मकबूल शाह को 4, हाजस मो.सैय्यद को 1, वैभव रमेश भंडारे को 1, सईद अहमद खान अब्दुल रशीद खान पठान को 2, जाधव हर्षवर्द्धन रायभान को 101, संगीता गणेश जाधव को 2, मनोज केशवराव पवार को 50, मनिषा राथोड को 2 और NOTA को 1 वोट मिले।

दावा महाराष्ट्र के कन्नड़ विधानसभा छेत्र के तालनेर गाँव में कुल 396 वोटर हैं लेकिन मतगणना में ईवीएम से कुल 624 निकले।
दावेदार विकास बंसल, आयुष सिंह, प्रियंवदा व अन्य
निष्कर्ष कन्नड़ विधानसभा छेत्र के तालनेर गाँव में मतदान केंद्र पर डाले गए वोट और गिनती के समय डाले गए वोट एक ही हैं। वोटों में कोई अंतर नहीं है, जितने वोट पड़े थे, सिर्फ उतने ही वोट गिने गए हैं।

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Misleading कन्नड़ कन्नड़ विधानसभा छेत्र तालनेर गाँव फैक्ट चैक

This website uses cookies.