अन्य

राम मंदिर में प्रसाद के रूप में गोबर खिलाने का दावा गलत है, वायरल वीडियो बांग्लादेश का है

अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर देश-दुनिया में चर्चा में है। मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरों पर है। इसके लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख निर्धारित की गई है। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर राम मंदिर की तैयारियों का बताकर एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि प्रसाद के रूप में गोबर खिलाया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला।

एक एंटी हिंदू हैंडल पारो निधि राव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राम मंदिर की त्यारियां जोरो शोरो से चल रही हैं प्रशाद की रिहर्सल की जा रही हैं। लंगर प्रशाद का बहुत बड़ा इंतजाम क्या जाएगा। अंधभक्तों की मर्जी के मॉल के सिलसले में कुछ ठेकेदारों से बात चल रही है जो डेली ताजा गौ गोबर मूत मंदिर पहुंचाया करेंगे। अंधभक्तों तुम्हारी तो मौज हो गई रे।’

यह भी पढ़ें: नशेड़ी दूल्हे द्वारा साली को वरमाला पहनाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है 

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें reddit नाम की वेबसाइट पर मिली, जिसे 9 महीने पहले अपलोड किया गया था। वीडियो के टाइटल में लिखा है “भाई बांग्लादेश में पूरे गांव को मुफ्त भोजन परोस रहा है।” जिससे साफ है कि यह वीडियो बांग्लादेश का है। वहीं आजतक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 15 जनवरी से शुरू होगा। जिससे साफ कि है वहां अभी कोई लंगर या प्रसाद वितरण नहीं हो रहा है।

Source- Reddit

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि यह वीडियो राम मंदिर का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है। जिसे झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

दावाराम मंदिर में प्रसाद के रूप में खिलाया जा रहा गोबर
दावेदारपारो निधि राव
फैक्टझूठ
Share
Tags: Ayodhya Fact Check Fake News fake news on ram mandir ram mandir viral video फैक्ट चैक वायरल

This website uses cookies.