Home अन्य बीजेपी की चुनाव सामग्री में सोने के बिस्किट निकलने का दावा झूठा है
अन्यलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

बीजेपी की चुनाव सामग्री में सोने के बिस्किट निकलने का दावा झूठा है

Share
Share

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बीजेपी की प्रचार सामग्री में ‘सोने के बिस्किट’ मिलने का वीडियो वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुंबई के घाटकोपर में भाजपा के चुनाव के समान के साथ हर बैग में सोने का बिस्किट मिला। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला।

कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘घाटकोपर( 170 ) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ सामग्री में सोने के बिस्किट मिले*…महाराष्ट्र में असली और नकली की लड़ाई में NDA व बीजेपी बुरी तरह से फस चुकी है जो फैसला चुनाव आयोग ने किया था जनता जनार्दन ने अस्वीकार कर दिया तो अब बीजेपी घर घर सोने के बिस्कुट भेज रही’

आप कार्यकर्ता आशीष मिश्रा ने लिखा, ‘मुंबई के घाटकोपर में भाजपा के चुनाव के समान के साथ हर बैग में सोने का बिस्किट मिला। क्या @narendramodi जी बता सकते ये काला धन किसका हैं क्या ED कोई कार्यवाही करेगा क्या मोदी जी अपना उमीदवार बदलेंगे’

रणजीत सिंह ने लिखा, ‘भाजपा प्रचार थैले में चुनाव सामग्री के साथ सोने के बिस्कुट भी बांट रही है। इनके पास इतना पैसा किसके बोरे और टेम्पो में आया? इतने पैसे खर्च करके अगर चुनाव जीत गए, तो वसूली कहां से करने का प्लान है? गुजरात में सबसे ज्यादा सोने के बिस्किट बांटे गए। पूरे देश को लूट कर। गुजरात में’

कांग्रेस नेता सियाराम सोनी ने लिखा, ‘आपको को टेम्पो में उलझा कर, करोड़ों के सोने के बिस्कुट और नगद रूपैया बीजेपी के थैले में मोदी के कट आउट के साथ प्रचार सामग्री के रूप में अपने अपने गंतव्य तक चुनाव के दौरान पहुचाये जा रहे है ! मोदी को सब पता है !’

यह भी पढ़ें: बिना परीक्षा दिए IAS बनीं लोकसभा स्पीकर की बेटी? वायरल दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने मामले से संबंधित की-वर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 11 मई 2024 को प्रकाशित NDTV की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में उत्तर मध्य मुंबई से जिला उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अजय बडगूजर ने कहा कि वायरल वीडियो में बीजेपी की किट में पोस्टर, बैनर और एक प्लास्टिक परफ्यूम की बोतल है। उन्होंने यह भी बताया कि हमें थाने बुलाया गया और 3-4 घंटे तक बैठाया गया। हम गुस्से में थे और जब हमसे पूछा गया कि यह क्या है, मैंने कहा, ‘खुद ही देख लीजिए, यह सोने का बिस्किट है।’

वहीं zee न्यूज़ की वीडियो रिपोर्ट में भी बताया गया कि बीजेपी की प्रचार सामग्री में सोने के बिस्किट नहीं थे। वह प्लास्टिक की परफ्यूम की बोतल थी, जिसे अन्य प्रचार सामग्री के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जाना था।

फैक्ट चेक: पड़ताल से स्पष्ट है कि बीजेपी की चुनाव सामग्री में सोने के बिस्किट निकलने का दावा झूठा है। जिस चीज को सोने का बिस्किट बताया जा रहा है वह परफ्यूम की बोतल है।

Share