अन्य

भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनस्क्रिप्टेड सवाल पूछने पर पत्रकार की पिटाई का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी के प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से मार पीट की गई। इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों ने पार्टी दफ्तर द्वारा दिए गए सवाल से अलग सवाल पूछने की कोशिश की थी, तब बीजेपी नेताओं ने पत्रकार के ऊपर हमला किया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

Rofl Gandhi 2.0 नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अमरोहा में भाजपा की प्रेस वार्ता में मार पीट। जो सवाल पार्टी दफ्तर ने लिखकर दिये थे उनसे अलग सवाल पूछने की कोशिश कर रहा था पत्रकार।’

पूनम मौर्या ने लिखा, ‘अमरोहा में भाजपा की प्रेस वार्ता में मार पीट। जो सवाल पार्टी दफ्तर ने लिखकर दिये थे उनसे अलग सवाल पूछने की कोशिश कर रहा था पत्रकार। कोई कह रहा था भाजपा कार्यकर्ताओं में आपस में मारपीट हुई है, कुल मिलाकर भाजपा कार्यालय में मारपीट रुझान शुरू हो गए।’

वहीं मोहम्मद साबिर रज़ा ने लिखा, ‘It’s trending now… अमरोहा में भाजपा की प्रेस वार्ता में मार पीट। जो सवाल पार्टी दफ्तर ने लिखकर दिये थे उनसे अलग सवाल पूछने की कोशिश कर रहा था पत्रकार।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म का दावा झूठा, वीडियो पकिस्तान का है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर की बेवसाईट पर इस मामले की एक रिपोर्ट मिली। 16 अप्रैल 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के अमरोहा जिला कार्यालय पर सोमवार (15 अप्रैल) को संकल्प पत्र में वादों को लेकर भाजपा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार की सुबह 11 बजे, पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की संकल्प पत्र के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। राज्यमंत्री समय पर कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद दो पत्रकारों के सामने नाराज हो गए। उन्होंने जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल से अपनी नाराजगी जताई। फिर उन्होंने अन्य पत्रकारों को बुलाने का आदेश दिया और एक अलग कमरे में बैठ गए। उसके बाद, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच तनाव बढ़ा। धीरे-धीरे, विवाद गाली गलौज तक पहुंच गया और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। उसके बाद, जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मामले को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया।

Source: Dainik Bhaskar

इसके अतरिक्त हमें लल्लनटॉप द्वारा प्रकाशित 16 अप्रैल की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार में ‘PWD मंत्री बृजेश सिंह’ यहां संकल्प पत्र को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे। लेकिन मौके पर इक्का-दुक्का पत्रकारों को देखकर वो गुस्सा गए। इसपर वहां मौजूद अमरोहा के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पत्रकारों को फोन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाने लगे।उनकी इस पहल पर अमरोहा से बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने आपत्ति जताई।जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनस्क्रिप्टेड सवाल पूछने पर पत्रकार की पिटाई का दावा गलत है। असल में मारपीट का यह वीडियो पत्रकारों को बुलाने को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच हुए विवाद का है।

दावा भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनस्क्रिप्टेड सवाल पूछने पर हुई पत्रकार की पिटाई
दावेदार Rofl Gandhi 2.0, पूनम मौर्या व मोहम्मद सबीर रजा
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: BJP government BJPs press conference in amroha Fact Check Fake News fight between bjp leaders Misleading अनस्क्रिप्टेड सवाल पूछने पर पत्रकार की पिटाई अमरोहा प्रेस कॉन्फ्रेंस फैक्ट चैक भाजपा

This website uses cookies.