Home अन्य मऊ में ससुर-बहू की शादी का दावा गलत है
अन्य

मऊ में ससुर-बहू की शादी का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक 70 साल के बुजुर्ग का 35 वर्षीय महिला से शादी करने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यूपी के मऊ में ससुर ने अपनी बहू से शादी कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया।

बाबा लपेटू नाथ नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘ससुर ने की अपनी बहु से शादी जय टनाटन, जय तिंदु लाष्ट्र’

निशांत शर्मा ने एक्स पर लिखा, ’70 साल के ससुर ने 35 साल की बहु से रचाई शादी ! उत्तर प्रदेश: मऊ जिले के घोसी कोतवाली अंतर्गत सरायशादी गांव से रिश्ते को तार- तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी आधी उम्र की 35 वर्षीय बहू से शादी रचा ली. जबकि बहू दो बच्चों की मां है. ग़ौरतलब है कि ससुर और बहू 10 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे. मंदिर पहुंचे मंदिर पहुंचकर जयमाल डाली और माथे में सिंदूर डालकर शादी रचा दी।’

नदीम अहमद ने लिखा, ‘मऊ: घोसी में रिश्तों की मर्यादा हुई तार तार, 70 वर्षीय (सनातनी हिंदू) ससुर का 35 वर्षीय बहु पर आया दिल, रचाई शादी’

स्वाति नेगी ने लिखा, ‘यूपी के मऊ में 70 साल के ससुर ने 35 साल की बहू से की शादी.ससुर के पांच बेटे और महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं। यहां जवान बेरोजगार कवारे और बुजुर्ग शादी कर रहे हैं वो भी अपनी बहू से क्या वाकई में ये हिंदू समाज है या मुसलमान की नकल करते-करते यह उनसे चार हाथ आगे निकल गए’

वहीं एबीपी न्यूज़, इंडिया टीवी, zee news, पत्रिका, दैनिक भास्कर और हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी इसी दावे के साथ खबर प्रकाशित की है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी नहीं की

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 30 जुलाई 2024 को प्रकाशित न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र का है। जहां सरायसादी गांव में 70 साल के कोटेदार हरिशंकर चौहान का अपनी पड़ोसन पर दिल आ गया और दोनों ने घर से भाग कर शादी ली। 

Source: News 18

कोटेदार हरिशंकर चौहान की पत्नी के पहले पति पलटन चौहान ने बताया कि हरिशंकर और मेरी पत्नी के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब मुझे इस बात का अंदाजा हुआ तो मैंने इस मामले का विरोध किया। मगर वह मेरी बात को लगातार नजरअंदाज करती रही। मेरी पत्नी कहती थी कि इस तरह का आरोप झूठा है। हालांकि, एक दिन मेरे बेटे ने खुद ही उसे कोटेदार के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। इसके कुछ दिनों बाद मेरी पत्नी हरिशंकर चौहान के साथ एक हफ्ते के लिए कहीं चली गई। फिर हमें पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है।

जांच में आगे हमने सरायसादी गांव के प्रधान मान सिंह चौहान से बात की। उन्होंने बताया कि यह मामला जुलाई 2024 का है। गांव के एक युवक पलटन चौहान की पत्नी का कोटेदार हरिशंकर चौहान से प्रेम संबंध था, बाद में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। मान सिंह ने बताया कि दोनों ही एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। ससुर-बहू की शादी के दावों में कोई सच्चाई नहीं हैं। दोनों दूर तलक रिश्तेदार नहीं थे।

दावा ससुर ने अपनी बहु से शादी की।
दावेदार बाबा लपेटू नाथ, एबीपी न्यूज़, इंडिया
निष्कर्ष मऊ में ससुर-बहू की शादी का दावा गलत है। असल में गांव में कोटेदार हरिशंकर चौहान ने अपनी पड़ोसन से शादी की थी।
Share