Home अन्य काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी द्वारा शिवलिंग पर लोटा फेंकने का दावा गलत है
अन्यहिंदी

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी द्वारा शिवलिंग पर लोटा फेंकने का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित कर रहे एक व्यक्ति के हाथ से लोटा छूटने का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और उन्होंने जल अर्पित करते वक्त शिवलिंग पर लोटा फेंक दिया। हालांकि हमारी पड़ताल म यह दावा भ्रामक निकला।

कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ मोदी जी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग पर लोटा दे मारा था!! अब देखो 22 जनवरी को अयोध्या में क्या करते है??’

वहीं BeatalPret नाम के यूजर ने लिखा, ‘ मोदी ने काशी विश्वनाथ में शिवलिंग पर लोटा दे मारा था अब देखो 22 को अयोध्या में क्या  करते है मंदिर में  विश्वागुरु 56 जी’ 

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने ब्राह्मणों को समलैंगिक बनाने का कोई बयान नहीं दिया है

फैक्ट चेक

इस वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 17 जनवरी 2023 को यूपी तक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को गौर से देखने पर पता चला कि इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं, मगर जिस व्यक्ति को पीएम मोदी बताया जा रहा वह पीएम मोदी नहीं, बल्कि कोई और है। वहीं शिवलिंग पर लोटा फेंकने वाली बात भी गलत है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जल अर्पित करते वक़्त लोटा उनके हाथ से फिसल गया।

पड़ताल में आगे हमनें जनवरी 2023 में सीएम योगी आदित्यनाथ के काशी विश्वनाथ दर्शन की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली। इस दौरान हमें 8 जनवरी 2023 को प्रकाशित इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह भी दिखाई दिए।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी द्वारा शिवलिंग पर लोटा फेंकने का दावा गलत है। असल में वीडियो में दिख रहे शख्स पीएम मोदी नहीं, बल्कि बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह हैं।

दावाकाशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने शिवलिंग पर फेंका लोटा
दावेदारडॉ. अरुणेश कुमार यादव और BeatalPret 
फैक्ट चेकभ्रामक
Share