राजनीति

पंजाब के जलियांवाला बाग में EVM के खिलाफ आंदोलन का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर पंजाब में ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि पंजाब के जलियांवाला बाघ में EVM के खिलाफ जन आंदोलन हो रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

तनवीर रंगरेज ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पंजाब में ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन’

गीता ने लिखा, ‘पंजाब में जलियांवाला बाग के पास अंदर में EVM के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन शुरू हो गया ईवीएम हटाओ देश बचाओ’

हैदर मलिक ने लिखा, ‘पंजाब के जलियावाला बाग़ में EVM के खिलाफ जनआंदोलन, EVM हटाओ देश बचाओ।’

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में युवकों की पिटाई का दो वर्ष पुराना यह वीडियो मेरठ का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान इससे मिलता जुलता एक वीडियो हमें 8 जनवरी 2024 को रूद्र कोष नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड मिला। डिस्क्रिप्शन ने इस वीडियो को हिमाचल प्रदेश के गवास शांत महायज्ञ का बताया गया है।

Source: Instagram

वहीं कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर 8 जनवरी 2024 को अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक खबर में हमें इस महोत्सव से जुड़ी जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक, गवास गांव में हुआ यह महायज्ञ 38 साल बाद आयोजित किया गया था। तीन दिन तक चला यह यज्ञ देवता गुडारू महाराज के लिए किया गया था। पूजा-अर्चना करने के लिए इस समारोह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

निष्कर्ष:  पड़ताल में स्पष्ट है कि यह वीडियो पंजाब के जलियांवाला बाघ में EVM के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के गवास शांत महायज्ञ का है।

दावा पंजाब के जलियांवाला बाघ में EVM के खिलाफ प्रदर्शन
दावेदार तनवीर रंगरेज, गीता व हैदर मलिक
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: EVM Fact Check Fake News Misleading protest against EVM in Jallianwala Bagh जलियांवाला बाग में EVM के खिलाफ आंदोलन पंजाब फैक्ट चैक

This website uses cookies.