भारतीय जनता पार्टी ने 27 जुलाई को नई दिल्ली के अपने मुख्यालय पर मुख्यमंत्री परिषद की बैठक रखी। जिसमें भाजपा के तमाम शीर्ष नेताओं हिस्सा लिया। वहीं सोशल मीडिया पर इस बैठक का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्य नाथ ने पीएम मोदी और अमित शाह को नमस्ते तक नहीं किया।
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘भाजपा में बड़ी बग़ावत? योगी आदित्य नाथ जी ने मोदी जी को और अमित शाह जी को नमस्ते तक नहीं की! हाँ राजनाथ सिंह जी को प्रणाम किया। यक़ीन ना हो वीडियो देखिये’
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘अच्छा, तो अब नमस्ते प्रणाम भी बंद हो गया? वैसे BJP की मीटिंग में इतना मातम मायूसी का माहौल क्यों?’
चंदन यादव ने लिखा, ‘वीडियो ध्यान से देखें। मोदी और शाह की जोड़ी से लगता है आदित्य नाथ की दुआ सलाम भी बंद हो गयी है! नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह योगी के सामने से गुजरते हैं। योगी केवल राजनाथ सिंह को नमस्ते करते हैं। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री भाजपा शीर्ष नेतृत्व की आंखों में हमेशा गड़ता है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी और कल्याण सिंह में भी इतना बैर बढ़ गया था कि वाजपेयी ने कसम खा ली थी कि प्रधानमंत्री रहते मैं तब तक यूपी नहीं जाऊँगा जब तक कल्याण सिंह को विदा नहीं किया जाता है। फलतः रामप्रकाश गुप्ता को खोजकर मुख्यमंत्री बनाया गया। बाकी की कहानी तो इतिहास है। तो क्या मोदी योगी को नापने का मन बना चुके हैं?’
निगर प्रवीण ने लिखा, ‘ये 33 सेकेंड का वीडियो देखिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनाथ सिंह से हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं लेकिन अमित शाह और पीएम मोदी के सामने हाथ नह़ी उठाते हैं, यूपी में क्या चल रहा है ? इस एक वीडियो ने सारी पोल खोलकर रख दी’
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल ने एक्स पर अखिलेश यादव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश से जबसे हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है, तकलीफ वह है आपको। जो अपने आप को बहुत ताकतवर कहते थे जिसने हराया उसको नहीं हटा पा रहे हैं।” – माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी’
वहीं गौरव, ऋषिकांत व अर्जुन महर ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में मुसलमान होने की वजह से उनके होटलों पर बुलडोजर चलाने का दावा भ्रामक है
दावे की पड़ताल में हमें यह वायरल वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट मिली। वायरल वीडियो से अगल कैमरा एंगल से लिए गए इस वीडियो में ठीक एक सेकेंड पर देखा जा सकता है कि सीएम योगी ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन किया और अपना हाथ नीचे कर लिया। वहीं ठीक उसके बाद पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सीएम योगी और अन्य नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि योगी आदित्य नाथ द्वारा पीएम मोदी को नमस्ते न करने का दावा गलत है। वायरल वीडियो एडिटेड है।
This website uses cookies.