Home अन्य बीजेपी ने जीत की खुशी में महिलाओं को दी शराब पार्टी? भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल
अन्यहिंदी

बीजेपी ने जीत की खुशी में महिलाओं को दी शराब पार्टी? भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल

Share
Share

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। वहीं इन तीनो राज्यों में कांग्रेस को हार मिली है। हार के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेसी तरह तरह के भ्रामक और झूठी वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में एक और वीडियो सामने आया है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी वालों ने महिलाओं को शराब पार्टी दी। वायरल वीडियो में महिलाओं को बियर और चिकन का सेवन करते देखा जा सकता है।

कांग्रेस समर्थक अपर्णा अग्रवाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी वालों की पार्टियां शुरु बेटा बेटी सब एक समान.?’ 

पिंटू फौजदार ने भी यही दावा करते हुए लिखा, ‘चुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी वालों की पार्टियां शुरु बेटा बेटी सब एक समान.?’ 

वहीं BeatalPret ने लिखा, ‘प्रचंड बहुमत मिलने के बाद लाडली बहने पार्टी करते हुए।’

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में EVM का वीडियो हेरा-फेरी के भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक

पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 4 नवंबर को बंजारा अश्वेता नाम के तेलुगु यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिली। इसके अलावा यह वीडियो बाबा फोक स्टूडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर पर भी मौजूद है, जोकि 13 नवंबर को अपलोड किया गया था। दोनों ही यूट्यूब चैनलों पर इस वीडियो के बारे में यह जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां की है। मगर हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि दोनों ही वीडियो चुनाव के नतीजों के पहले से ही यूट्यूब पर मौजूद हैं।

निष्कर्ष- पड़ताल में स्पष्ट है कि बीजेपी द्वारा दी गई शराब पार्टी का वीडियो पुराना और भ्रामक है।

दावाबीजेपी ने जीत की खुशी में महिलाओं को दी शराब पार्टी?
दावेदारअपर्णा अग्रवाल और पिंटू फौजदार 
फैक्टभ्रामक
Share