हिंदी

लखीमपुर में किसानों ने नहीं की BJP नेता की पिटाई, TRS नेता का दावा फर्जी

टीआरएस के सोशल मीडिया कन्वीनर सतीश रेड्डी ने 6 अक्टूबर 2022 को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया (वीडियो अब डिलीट किया जा चुका है) और दावा किया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेता को किसानों ने पीटा

बाद में अन्य यूजर्स सैय्यद शोएब, गौतम ने भी इसी वीडियो को शेयर किया।

टीआरएस के सोशल मीडिया कन्वीनर सतीश रेड्डी के ट्वीट का स्क्रीन शॉट

Fact Check

हमारी टीम ने जब दावे की सत्यता के लिए वीडियो को ध्यान से देखा तो वीडियो के 12वें सेकंड टाइम फ्रेम में एक दुकान के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए कुछ शब्द दिखाई पड़े। इससे हमें संदेह हुआ कि ये वीडियो लखीमपुर खीरी का न होकर पंजाब का तो नहीं!

स्त्रोत : वायरल वीडियो

आगे हमनें पंजाब, किसान, भाजपा नेता, पिटाई जैसे कुछ कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस की जुलाई 2021 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें फीचर इमेज उसी भाजपा नेता की थी जोकि वायरल वीडियो में दिख रहा है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक पटियाला भाजपा प्रभारी भूपेश अग्रवाल को कृषि कानूनों के विरोध के दौरान उन पर किसानों ने पटियाला के राजपुरा में हमला कर दिया। आगे और अधिक सर्च करने पर न्यूज एजेंसी एएनआई का 11 जुलाई 2021 को किया गया ट्वीट मिल गया जिसमें भाजपा नेता भूपेश अग्रवाल पर किए गए हमले के वक्त की कुछ तस्वीरें थीं।

जब हमनें वायरल वीडियो के की-फ्रेम और एएनआई द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को मिलाया तो दोनों में सभी समानताएं दिखीं और दुकान के बाहर पंजाबी में लिखे हुए शब्द भी दिखे।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि टीआरएस नेता सतीश रेड्डी द्वारा वीडियो शेयर करके किया गया दावा कि लखीमपुर खीरी में किसानों ने भाजपा नेता की पिटाई की, गलत है। वायरल वीडियो 1 साल से भी पुराना है और घटना पंजाब के पटियाला की है।

Claimलखीमपुर खीरी में किसानों ने भाजपा नेता की पिटाई की
Claimed byटीआरएस के सोशल मीडिया कन्वीनर वाय सतीश रेड्डी एवं अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा गलत है, भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो लखीमपुर का नहीं बल्कि पटियाला का है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: TRS Social Media Convener Satish Reddy Fake News Lakhimpur BJP Farmers Attack Bhupesh Aggarwal Punjab Patiala Fact Check

This website uses cookies.