ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस मामले में यूपी के लखनऊ के एक छात्र अद्विक श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर छात्रा को प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि यह मुख्य आरोपी अद्विक श्रीवास्तव के पिता मनोज श्रीवास्तव हैं, वो भाजपा नेता है और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तक से संबंध हैं।
की पिट डोप ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा, ‘ यह मनोज श्रीवास्तव हैं, जो लखनऊ के एक प्रभावशाली भाजपा राजनेता और आद्विक श्रीवास्तव के पिता हैं।’
He is Manoj Shrivastava, an influential BJP politician from Lucknow and the father of Advik Srivastava.#KIITUniversity #JusticeForPrakriti pic.twitter.com/K2PwmMdXlJ
— KeepitDope (@_JoshNeverStops) February 20, 2025
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने संबधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हालाकिं हमें इससे सम्बंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
पड़ताल में आगे हमने देखा कि वायरल तस्वीरों में दिख रहे शख्स ने खुद को अयोध्या से बीजेपी का पूर्व जिला उपाध्यक्ष बताया है। हम मनोज श्रीवास्तव के फेसबुक प्रोफाइल पर पहुंचे। हमने इस फेसबुक पेज पर मैसेज किया तो हमारी बातचीत मनोज श्रीवास्तव के बेटे अक्षत श्रीवास्तव से हुई।
अक्षत ने बताया कि इस मामले में हमारे परिवार का कोई सम्बन्ध नहीं हैं। मनोज श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं, एक मैं अक्षत श्रीवास्तव और दूसरी मेरी छोटी बहन है। मेरा अयोध्या में स्कूटी का शोरूम है। साथ ही पिता मनोज श्रीवास्तव पिछले 30 वर्षों से बीजेपी के सदस्य हैं। उनकी प्रोफाइल से तस्वीरों को उठाकर गलत इस्तेमाल किया गया है।
दावा | भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ओडिशा की यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा की मौत के आरोपी आद्विक श्रीवास्तव के पिता है । |
दावेदार | Keepit Dope |
निष्कर्ष | मनोज श्रीवास्तव के बेटे का नाम अक्षत है और उनका ओडिशा केश से कोई सम्बन्ध नहीं है । |