मुंबई के घाटकोपर में डिलीवरी बॉय से मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस्लामिक कट्टरपंथी पीड़ित का वीडियो शेयर कर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि डिलीवरी बॉय से मारपीट की गई और उससे जय ‘श्री राम के नारे’ भी लगवाए गए। पीड़ित का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह अपने साथ हुई घटना की जानकारी देता है। वहीं परिजनों ने भी यही आरोप लगाए हैं।
ट्वीटर पर लोगों को हिंदुओं के खिलाफ भड़काने वाले ‘हिंदुत्ववॉच‘ नाम के पेज ने ऐसा ही दावा करते हुए लिखा, “एक मुस्लिम पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय पर दक्षिणपंथी गुंडों के एक समूह द्वारा बेरहमी से हमला किया गया और मुस्लिम विरोधी गालियाँ दी गईं।
वहीं ‘सुजा‘ नाम की कट्टरपंथी यूजर ने ट्वीट किया, “मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक मुस्लिम पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय पर संघी गुंडों के झुंड ने हमला किया और मुस्लिम विरोधी गालियाँ दीं और पिटाई की।”
वहीं ‘अली सोहरब‘ नाम के प्रोपोगेंडा पत्रकार ने पीड़ित के परिवार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई: मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिन्दुओं ने धार्मिक पहचान के आधार पर बेरहमी से पीटा, जबरन ‘जय भीम व जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार”
इसी प्रकार के दावे से हमें कई ट्वीट मिले हैं, जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं। अब सवाल उठता है कि क्या सच में यह खबर सच्ची है? आइये जानते हैं कि इस दावे में कितना दम है।
यह भी पढ़े: मणिपुर की गवर्नर नहीं शामिल हुई RSS की मीटिंग में, कांग्रेसियों का दावा निकला फर्जी
फैक्ट चेक
अपनी पड़ताल के दौरान सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर इस घटना क बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट अनुसार “यह घटना 18 अगस्त की है. पीड़ित शाहिद खान (34) और चार लोगों के बीच लाइटर को लेकर बहस हुई जिसके बाद उसकी पिटाई की गई।
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित शाहिद खान ने बताया कि घटना के दिन वह दोपहर करीब 1:15 बजे काम से घर लौट रहे थे, जैसे ही वह रमाबाई अंबेडकर नगर में गौसिया मस्जिद के पास पहुंचे तो एक आरोपी ने उनसे सिगरेट जलाने के लिए लाइटर मांगा। खान ने उन्हें लाइटर दे दिया, लेकिन काफी देर तक लाइटर वापस न करने पर खान ने उनसे अपना लाइटर वापस मांगा। इसको लेकर दोनों में बहस हो गई।
खान ने पुलिस को बताया कि स्थिति तब खराब हो गई जब उस आदमी ने न केवल लाइटर लौटाने से इनकार कर दिया, बल्कि मुझे गालियां देना भी शुरू कर दिया, फिर उसने अपने तीन दोस्तों को बुलाया और मुझ पर हमला किया, जिसमें मेरे चेहरे, सिर, कंधे और पीठ पर वार किए गए, मेरे पेट और पीठ पर भी घूंसे और लातें मारीं।
यह खबर हमें ‘THE FREE PRESS JOURNAL‘ में भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, “पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने शाहिद को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया। हालांकि पंत नगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत ने सांप्रदायिक मकसद के आरोपों से इनकार किया है।
अंत में हमने मामले की पुष्टि के लिए पंत नगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत को फोन लगाया। उन्होंने बताया कि “इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पीड़ित शाहिद का विवाद चार लोगों से लाइटर को लेकर हुआ था। दोनों ही पक्ष शराब के नशे में थे, जिसके बाद मारपीट हुई।” हमें FIR की कॉपी भी मिली, जिसमें कहीं भी धार्मिक नारे लगाने का ज़िक्र नहीं है।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि यह मरपीट मामूली विवाद को लेकर हुई। डिलीवरी बॉय से किसी भी तरह के धार्मिक नारे नहीं लगवाए गए। ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि सांप्रदायिक रंग देकर फैलाया जा रहा यह दावा भ्रामक है।
दावा | मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिन्दुओं ने पीटा और लगवाए जय श्रीराम के नारे |
दावेदार | इस्लामिक कट्टरपंथी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़े: गुजरात के एक स्कूल ने मुस्लिम होने की वजह से नहीं दिया अवार्ड? जाने टॉपर मुस्लिम छात्रा का अधूरा सच
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।