Home अन्य सेंट्रल बार वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
अन्य

सेंट्रल बार वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक अधिवक्ता की तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद की पेटिशन फाइल करने वाले हरिहर पांडे की मौत हो गई है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

तनवीर रंगरेज ने एक्स पर यह तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘कौन है ये इस व्यक्ति कों किसी ने पहचाना। पहचान अपने कर्मो से होती है ,,, नहीं पहचाना तो शायद इसके कर्म अच्छे नहीं होंगे ,,, ज्ञानवापी मस्जिद के लिए जिसने पिटीशन फाइल की थी, ये वो #हरिहरपांडे बिना अपना सपना पूरा किये ही नरक चले गए #दुःखद..समाचार l परिवार को सब्र और गलत कामो से रोकने हिदायत दे l ज्ञानवापी परिसर मामले के याचिकाकर्ता हरिहर पांडेय का रविवार को सुबह बीएचयू में निधन हों गया. तीन याचिकाकर्ताओ में से पहले ही दो याचिकाकर्ता #सोमनाथव्यास और #रामनारायण शर्मा नरक सिधार चुके है ,, कितना गलत हो रहा अंधभक्तों के साथ मुझसे देखा नहीं जाता खैर जैसी करनी वैसी भरनी ,, कर भला तो हो भला बुरे का अंत बुरा’

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘पहचाना इस व्यक्ति कों किसी ने। ज्ञानवापी मस्जिद की जिसने पेटिशन फाइल की थी, वो भैय्या हरिहर पांडे बिना अपना सपना पूरा किये ही अलविदा के गए दुःखद..समाचार l परिवार को सब्र और गलत कामो से रोकने हिदायत दे l ज्ञानवापी परिसर मामले के याचिकाकर्ता हरिहर पांडेय का रविवार को सुबह बीएचयू में निधन हों गया. तीन याचिकाकर्ताओ में से पहले ही दो याचिकाकर्ता सोमनाथ व्यास और रामनारायण शर्मा की मौत हो चुकी है… कितना गलत हो रहा अंधभक्तों के साथ मुझसे देखा नहीं जाता’

मस्सदीक कासिम ने लिखा, ‘क्या आपने पहचाना इस व्यक्ति को.? ज्ञानवापी मस्जिद की जिसने पेटिशन फाइल की थी,वो भैय्या हरिहर पांडे। जो बिना अपना सपना पूरा किये हीं रविवार को रवाना हो गये .! 3 याचिकाकर्ताओं में से पहले ही 2 याचिकाकर्ता सोमनाथ व्यास और रामनारायण शर्मा की मौत हो चुकी है.! बहुत गलत हो रहा है अंधभक्तों के साथ मुझ से तो देखा नहीं जाता.!’

वहीं हाजी मेहरदीन रंगरेज़, अब्दुल गौर और श्रवण कुमार पासवान ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: EVM के खिलाफ विपक्ष का अभियान, लगातार फैला रहे हैं झूठ

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें हरिहर 11 दिसंबर 2023 को हरिहर पांडे की मौत से जुड़ी एक रिपोर्ट हिंदुस्तान की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिसंबर 2023 को ज्ञानवापी प्रकरण के एक याची शिल्पा संग हरिहर पांडेय (उम्र 77 वर्ष) का बीएचयू अस्पताल में निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हरिहर पांडेय श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास से ज्ञानवापी मस्जिद हटाने के लिए वर्ष 1991 में सिविल कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले तीन लोगों में से एक थे। उनके अलावा रामरंग शर्मा और सोमनाथ व्यास भी याचिकाकर्ताओं में शामिल थे। रामरंग शर्मा और सोमनाथ व्यास का पहले ही निधन हो चुका है।

Source: Hindustan

पड़ताल में आगे सोशल मीडिया पर वायरल अधिवक्ता की तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 30 नवंबर 2024 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक वायरल तस्वीर सेंट्रल बार वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजाआनंद ज्योति सिंह की है। फूड प्वाजनिंग के बाद एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान राजाआनंद ज्योति सिंह का निधन हो गया। वह एक दवा कारोबारी के यहां पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

Source: Amar Ujala

हिन्दुस्तान की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में उनके पिता ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि जौनपुर के एक बाहुबली ने साजिश रचकर उन्हें जहर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दावा ज्ञानवापी मस्जिद की पेटिशन फाइल करने वाले हरिहर पांडे की मौत हो गई।
दावेदार तनवीर रंगरेज, दिव्या कुमारी व अन्य
निष्कर्ष ज्ञानवापी मस्जिद की पेटिशन फाइल करने वाले हरिहर पांडे की मौत एक साल पहले ही हो चुकी है। वायरल तस्वीर सेंट्रल बार वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजाआनंद ज्योति सिंह की है, जिनकी मौत 30 नवंबर को फूड प्वाजनिंग के कारण हो गई है।

Share