धर्म

क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में हनुमान चालीसा का पाठ का वीडियो एडिटेड है

क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरू किया है। किसी ने पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो साझा किया जबकि किसी ने अहमदाबाद की जनता को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट स्टेडियम में हनुमान चालीसा बज रही है। X यूजर्स वीडियो साझा करके दावा कर रहे हैं कि धार्मिक ड्रामा के बावजूद, उनकी टीम हार गई है। कुछ लोग हनुमान चालीसा के ऊपर तंज कसते हुए दिख रहे हैं।

समाजवादी पार्टी का नेता श्याम यादव ने लिखा, इतना कुछ धार्मिक ड्रामा किए, फिर भी हार गए l किसी तांत्रिक को बुलाकर आस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर काला जादू भी करवा देते l’

वामपंथी इंदरजीत बराक ने लिखा, ‘हनुमान चालीसा भी मैच नहीं जीता पाई।धर्मयुद्ध में धर्मखोर हार गए।‘

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘हनुमान चालीसा में भी कोई ताकत नही 1 लाख लोग हनुमान चालीसा का जाप कर रहे है फिर भी इंडिया हार गई।’

वामपंथी चंदन ने भी लिखा, ‘हनुमान चालीसा में भी कोई ताकत नही 1 लाख लोग हनुमान चालीसा का जाप कर रहे है फिर भी इंडिया हार गई।’

इनके अलावा राजेन्द्र शुक्ला ने लिखा, ‘अद्भुत, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में सामुहिक श्री हनुमान चालीसा!’

इसे भी पढ़िए: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान का अपमान नहीं किया, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, लेकिन हमें उससे कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद, हमने ऑडियो एक्सट्रैक्टर्स का इस्तेमाल करके वीडियो के साथ जुड़े हुए हनुमान चालीसा को अलग किया। फिर, रिवर्स ऑडियो की मदद से हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें जयपुर का हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था। यह वीडियो पांच महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में वही ऑडियो है जो स्टेडियम में भीड़ द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने के दावे के साथ वायरल है

निष्कर्ष: स्टेडियम में हनुमान चालीसा बजते हुए जो वायरल वीडियो है, वह एडिटेड है। जयपुर में हुए हनुमान चालीसा के ऑडियो को अहमदाबाद क्रिकेट मैच के वीडियो से जोड़ा गया है।

दावाअहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ फिर भी भारत मैच हार गई
दावेदार
X यूजर्स
फैक्टवीडियो एडिटेड है।
Share
Tags: Fact Check फैक्ट चैक

This website uses cookies.