Home अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो के सहारे हिंदू धर्म के खिलाफ फैला रहे हैं नफरत
अन्यविशेषहिंदी

स्क्रिप्टेड वीडियो के सहारे हिंदू धर्म के खिलाफ फैला रहे हैं नफरत

Share
Share

सोशल मीडिया पर लोगों में वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का क्रेज तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि आज इंटरनेट पर कई तरह के क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अलग-अलग कंटेंट बनाकर अपलोड़ कर रहे हैं। इनमें स्क्रिप्टेड वीडियो सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद असामाजिक तत्व धर्म इन वीडियो के सहारे नफरत फैला रहे हैं। ओनली फैक्ट शुरू से ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो के साथ शेयर किये गए दावों को गलत साबित करते आया है। इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि ओएफआई ने कैसे स्क्रिप्टेड वीडियो के सहारे हिन्दुओं को बदनाम करने वालों को बेनकाब किया है।

1. पिता ने अपनी बेटी से की शादी?

इस्लामिस्ट कट्टरपंथी फ़िरदौस फिजा ने एक्स पर वीडियो शेयर कर दावा किया, ‘यह कौन सी प्रथा  है ….???? एक पिता अपनी ही बेटी को ज़बरदस्ती मजबूर कर रहा है खुद से शादी करने के लिए …..!!! वही पिता शादी न करने पर बेटी बेचने की धमकियां दे रहा है ….!! बेहद शर्मनाक।‘

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि पिता ने अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती शादी नहीं की है। वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।

2. बाप और बेटे द्वारा एक ही लड़की से शादी करने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

चरमपंथी मिश्कत फातिमा ने एक्स पर वीडियो शेयर कर दावा किया, ‘सगे बाप बेटे ने मिलकर भरी लड़की की मांग, दोनो बन गए एक ही लड़की के पति। यह कौन सी प्रथा है और इस शादी से संबंधित रिश्ते अब क्या कहलायेंगे?‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि बाप और बेटे ने एक ही लड़की से शादी नहीं की, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।

3. यूपी में हिंदू भाई बहन ने नहीं की शादी, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

अबू आलम आज़मी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हिन्दू भाई बहन ने किया शादी।’

फैक्ट चेक: उत्तर प्रदेश में हिंदू भाई बहन की शादी का दावा झूठा है। असल में वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

4. महिला को जबरदस्ती रंग लगाने पर लोगों ने युवक को पीटा? वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

शाहीन खान ने लिखा, ‘जबरदस्ती रंग लगाने का नतीज़ा.! ज़रा सोचो कि एक हिंदू महिला, दुसरे हिन्दू भाई से रंग लगाने को बर्दास्त नही कर पाती है, तो दुसरे धर्मों की महिला कैसे बर्दास्त कर सकती हैं.???’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि महिला को जबरदस्ती रंग लगाने पर युवक की पिटाई का दावा झूठा है। असल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।

5. फीस न देने पर छात्रा और शिक्षक के विवाह का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू राम ने लिखा, ‘क्या जमाना आ गया है। फीस जमा नहीं कर पाने पर बूढ़े मास्टर ने अपनी स्टूडेंट के साथ शादी कर ली ! जय टनाटन…‘

फैक्ट चेक:  फीस न देने पर शिक्षक द्वारा छात्रा से विवाह करने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। वे वास्तविक में विवाहित नहीं हैं, बल्कि अभिनय कर रहे हैं।

6. नशेड़ी दूल्हे द्वारा साली को वरमाला पहनाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है 

क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ हिंदू दूल्हा नशे में इतना धुत था कि उसने दुल्हन की छोटी बहन को वरमाला पहना दी, जिसके बाद उसकी पिटाई हुई।’

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। इसे हिन्दुओं को बदनाम करने के की मंशा से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। 

7. महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बाबा का वीडियो स्क्रिप्टेड है

कट्टरपंथी अली सोहरब ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबा का आयुर्वेदिक इलाज!’

फैक्ट चेक:  महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बाबा का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। इसे हिन्दुओं को बदनाम करने के की मंशा से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

8. दामाद से शादी करने को कह रही महिला का वीडियो है स्क्रिप्टेड

इस वीडियो को ट्विटर पर खुद को एडवोकेट बताने वाली नाजनीन अख्तर ने पोस्ट किया है। अख्तर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “ऐसी मां आपने कभी नहीं देखी होगी जो खुद भी उसी लड़के से शादी करना चाह रही जो उसका दामाद हो।”

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि हिंदू धर्म को निशाना बनाकर वायरल किया जा रहा ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और कथित तौर पर मनोरंजन के लिए बनाया गया है।

9. जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया वीडियो जातिय भेदभाव के झूठे दावे के साथ वायरल

द दलित वॉयस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये वीडियो में आप ये देख सकते हैं कि आरक्षण क्यों जरूरी है. क्या ये भेदभाव किसी ब्राह्मण बनिया ठाकुर व्यक्ति के साथ हुआ है?’

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि सफाई कर्मियों के साथ जातिगत भेदभाव के रूप में वायरल क्लिप असल में BBMP कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। इसे कोरोना वायरस महामारी के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाया गया था।

10. मुस्लिम दंपति द्वारा पुजारी की मदद का वीडियो स्क्रिप्टेड है

मोहम्मद शेर अली ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि, ‘मंदिर के पुजारी अपने बेटे को गोद में लेकर रोड पार कर रहा थे, तभी अचानक तबीयत खराब होने के कारण गिर गए,आसपास के रहने वाले कोई न आया, परंतु हिजाब पहनी बहन और उसके पति ने जाते वक्त पुजारी को देखा,और तुरंत रुक गए और मदद कर पुजारी कि जान बचा ली.ये इंसानियत हैं।’

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वीडियो के किरादार यानी पुजारी, बच्चा, मुस्लिम दंपति यह सब एक नाटक है। वीडियो को असल जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है। वास्तविकता में कोई मुस्लिम दंपति किसी पुजारी को जान से नहीं बचाया है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

11. बाप द्वारा अपनी सगी बेटी के साथ रील बनाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है

कविता यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मनुवादी मानसिकता बाप अपनी ही सगी बेटी के साथ अत्यंत अप्रिय रील बना रहा है। क्या इस तरह होगी भारत की प्रगति?’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स पंकज राठी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, उनके इन्स्टाग्राम हैंडल पर अलग अलग महिलाओं के साथ शूटिंग के वीडियो मौजूद हैं।

12. ब्राह्मण युवक ने 5 महिलाओं के साथ नहीं की शादी, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

कविता यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिश्र जी तो इक्कठे 5 से फेरे ले रहे हैं, अब क्या होगा भक्तों?’

फैक्ट चेक: अपनी जांच में हमने पाया कि यह विडियो स्क्रिप्टेड है, वीडियो में नजर आ रहा शख्स ब्रजेश तिवारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गयी है।

13. ससुर और बहू ने की शादी?

मोहम्मद तोसिफ चौधरी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अब्दुल तो सिर्फ बदनाम है, काम तो दरअसल इनका है, अंध भक्तों पेशाब पियों,  गोबर खाओं बजाओं ताली..’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि ससुर द्वारा अपनी बहु से शादी करने का वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो को असल जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है। इसे हिन्दुओं को बदनाम करने के की मंशा से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

14. चार मर्दों से शादी करने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

मिश्कात फातिमा ने एक्स पर लिखा, ‘चार मर्दों से एक साथ शादी की यह परंपरा कहां से शुरू हुई और इस एक महिला केलिए क्या समस्याएं हो सकती हैं?’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में नजर आ रही महिला सुदीपा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।

15. हिंदू महिला द्वारा मामा के लड़के से शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

IND Story’s ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘तीन बच्चों की हिंदू शेरनी यह हिंदू शेरनी ने 11 साल के बच्चे से किया शादी अब अंध भक्तों की दीदी 11 साल के बच्चे शादी करके धर्म का सम्मान बढ़ा रहे हैं ।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि  हिंदू महिला द्वारा मामा के लड़के से शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में दिख रही महिला एक कंटेंट क्रिएटर है। इसे असल का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

16. हिंदू महिला के 24 बच्चे होने का दावा गलत है, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

शीतल ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मुस्लिम को यूं ही बदनाम करते हैं लोग…हम दो हमारे 24 भी मौजूद हैं।‘

फैक्ट चेक:  पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। महिला के 24 बच्चे नहीं हैं, वो कॉमेडी वीडियो बनाती है।

17. बाप बेटी की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

पायल गुप्ता ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘पंकज तिवारी नामी एक व्यक्ति ने अपनी ही सही बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली !! और कहा पेड़ हम लगाएं और उस पेड़ का पालन पोसन भी करें और उसके बाद उस पेड़ का फल दूसरा क्यूं खाए’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।  इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

18. विवाह कार्यक्रम का वायरल वीडियो के भोजपुरी गाने का हिस्सा है


BRK नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘पूरी रस्मो रिवाज के साथ शादी करने के बाद भी दूसरी अबला पराई नारी को बीवी का दर्जा देते हुए बीवी के सामने, और अंधभक्त अब्दुल को बदनाम करने में लगे हैं, अब अंधभक्त कहेंगे हमारे धर्म में ऐसा रस्म रिवाज नहीं होता’

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो असल शादी कार्यक्रम का नहीं, भोजपुरी यूट्यूब चैनल ‘Wave Music Bhojpuri’ के एक गाने का हिस्सा है।

20. गोलगप्पों को जूठा कर बेचने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

मिस्टर कूल नाम के एक्स हैंडल ने जूठे पानी से बने गोलगप्पे खिलाने का एक वीडियो शेयर कर लिखा , ‘अब्दुल तो यूँही बदनाम है जनाब असली गंदगी तो यहां है’

फैक्ट चेक: पडताल में सामने आया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। इस वीडियो को स्व्च्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है।

Share