राजनीति

हेमंत सोरेन देश के अकेले आदिवासी सीएम है? अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात में झूठ बोला

पूरे देश के साथ गुजरात में भी लोकसभा चुनाव 2024 की बयार तेज है और इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच उन्होंने एक सभा में कहा कि हेमंत सोरेन देश के एकमात्र मुख्यमंत्री थे जिन्हें बीजेपी ने जेल में डाल दिया हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी को आदिवासियों से नफरत है। हेमंत सोरेन के साथ बताओ क्या किया? वो बिल्कुल निर्दोष है। देश भर में एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री थे। भाजपा ने उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया।’

आप आदमी पार्टी ने केजरीवाल के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘BJP आदिवासियों से नफ़रत करती है हेमंत सोरेन पूरे देश में अकेले आदिवासी मुख्यमंत्री थे, बीजेपी ने उन्हें पकड़ कर जेल में डाल दिया ‘

यह भी पढ़े: Electoral Bond: ईडी की रेड के बाद फ्यूचर गेमिंग ने बीजेपी को चंदा दिया?

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल करने के लिए मामले से संबंधित न्यूज़ कीवर्ड के माध्यम से न्यूज़ रिपोर्ट सर्च किया। द प्रिंट के मुताबिक बीजेपी ने दिसम्बर 2023 में छतीसगढ़ का चुनाव जीतकर विष्णु देव साय प्रदेश को मुख्यमंत्री बनाया। वहीं NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था तो उस वक्त पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी चुने गए थे। उस वक्त वह कांग्रेस की ओर से आदिवासी सीएम बने थे।

इसके अतिरिक्त हमें पत्रिका द्वारा प्रकाशित 23 सितंबर 2023 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नरेश चन्द्र सिंह का जिक्र था। रिपोर्ट के मुताबिक सारंगढ़ रियासत के गौंड राजा नरेशचंद्र सिंह इकलौते आदिवासी सीएम रह चुके हैं। यह पहला मौका था जब मध्यप्रदेश के मूल निवासी एक आदिवासी को सीएम बनाया गया था। यह सीएम महज 13 दिन ही कुर्सी पर बैठे और 14वें दिन इस्तीफा दे दिया।

निष्कर्ष: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा गलत है। भारत में हेमंत सोरेन के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, अजीत जोगी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नरेश चंद्र सिंह भी आदिवासी मुख्यमंत्री रहे हैं।

दावाहेमंत सोरेन भारत के एक एक मात्र मुख्यमंत्री थे
दावेदार-अरविंद केजरीवाल

फैक्ट चेक
गलत
Share

This website uses cookies.