विशेष

News 24: अब पहले सोचना कर दिया बंद, लगातार फैला रहा फेक और भ्रामक न्यूज

फेक और भ्रामक खबरों के युग में जब किसी को सही खबर की आवश्यकता होती है तो वह मुख्यधारा मीडिया की ओर रुख करता है। लेकिन यदि मुख्यधारा मीडिया स्वयं भ्रामक और फेक न्यूज़ को प्रसारित करने लगे, तो इसे क्या कहा जाए! न्यूज़ 24 एक मुख्यधारा मीडिया है, इस चैनल की ‘थिंक फर्स्ट’ टैगलाइन है।

चैनल के मुताबिक वो विश्वसनीय, सटीक, निर्भीक, सत्यपरक व निष्पक्ष खबरों को प्रसारित करता है लेकिन यह चैनल लगातार अपने ट्वीट्स और इन्फोग्राफिक इमेज के माध्यम से फेक न्यूज प्रसारित करता है। कई बार खबरों को तोड़ मरोड़ कर भ्रामक तरीके से भी पेश किया जाता है। चोरी पकड़े जाने पर पोस्ट हटा भी दिए जाते हैं लेकिन फेक न्यूज फैलाने का सिलसिला खत्म नहीं होता। इस रिपोर्ट में, हम न्यूज़ 24 द्वारा साझा की गई फेक न्यूज़ पर प्रकाश डालेंगे।

क्रमांक दावा फैक्ट चेक
1. पीएम मोदी ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं की थी
‘कमल का बटन ऐसा दबाओं, जैसे उन्हें फांसी दे रहें हो‘ राजस्थान में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला।यह वीडियो एडिटेड है। पीएम मोदी ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं, भ्रष्टाचारियों को फांसी देने की बात की बात कह रहें थे।
2. अयोध्या में राम लला की मूर्ति को मुसलमानों ने नहीं बनायाअयोध्या में राम लला की मूर्ति को बंगाल के मोहम्मद जमालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू ने तैयार किया।रामलला की मूर्ति गणेश भट्ट, अरुण योगिराज, और सत्यनारायण पांडेय ने बनाया है। मुस्लिम शिल्पकार द्वारा मूर्ति बनाये जाने का दावा का दावा झूठा है।
3. मेरठ में बने नीरज चोपड़ा के मूर्ति से भाला चोरी हो गया है?मेरठ से नीरज चोपड़ा के स्टैचू का भाला चोरी हो गया है।नीरज चोपड़ा की मूर्ति से भाला चोरी नहीं हुआ है। मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी  ने पहले प्लास्टिक का भाला लगाया था लेकिन एमडीए के अधिकारियों को ऐतराज था जिसके बाद नकली प्लास्टिक के भाले को हटाकर असली भाला लगा दिया गया है।
4. मोदी सरकार द्वारा 2023 में 12 टन सोना बेचने का दावा भ्रामक है मोदी सरकार ने 2023 में 12 टन सोना बेच डाला है।मोदी सरकार ने देश का सोना नहीं बेचा है, बल्कि 12 टन सोने के मूल्य को गोल्ड बॉन्ड में देशवासियों का निवेश कराया है।
5. देश का पहला वर्चुअल स्कूल दिल्ली में खुलने का दावा भ्रामक है दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल खुला है।देश का पहला वर्चुअल स्कूल देहरादून में खुला था। दिल्ली में वर्चुअल स्कूल  साल 2022 में खुला था जबकि देहरादून उत्तराखंड में वर्चुअल स्कूल साल 2020 में ही खुल चुका था।
6.  मिचेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में शिकायत दर्ज FIR दर्ज करने का दावा भ्रामक वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर फोटो खिचाने पर अलीगढ़ पुलिस द्वारा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श के खिलाफ FIR दर्ज की गई। अलीगढ़ में एक व्यक्ति ने मिचेल मार्श के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसको पुलिस ने संज्ञान में नहीं लिया तथा कोई मुकदमा/ FIR पंजीकृत नहीं किया गया था।
7. त्रीस्सुर से भाजपा सांसद सुरेश गोपी इस्तीफा ने इस्तीफा दे दिया?मंत्री बनते ही केरल बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने की इस्तीफे की पेशकश।सुरेश गोपी के अपने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं। सुरेश गोपी ने स्पष्ट रूप से पुष्टि की है कि उन्होंने नई गठित मोदी सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली है।
8. प्रयागराज के अस्पताल में नमाज पढ़ने पर यूपी पुलिस ने महिला पर FIR नहीं किया थाप्रयागराज के अस्पताल में महिला ने पढ़ी नमाज। पुलिस ने FIR दर्ज शुरू की जांच। नमाज पढ़ने वाली महिला के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है।
9. राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गए थे?कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने पहुंचे राहुल गांधी।राहुल गांधी को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने नहीं गए थे, वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
10. तमिलनाडु में पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को मिलेगा सोने की अंगुठी?तमिलनाडु में बीजेपी का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को देंगे सोने की अंगूठी।बीजेपी में पूरे तमिलनाडु में ऐसा ऐलान नहीं किया था। बीजेपी ने सिर्फ चेन्नई के आरएसआरएम अस्पताल में पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन पैदा होने वाले 10-15 बच्चों को सोने की अंगूठी बांटने की घोषणा की थी।
11. असम मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि उन्हें मुस्लिम वोट नहीं चाहिए?असम मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि ‘मुझे मुस्लिम वोट नहीं चाहिए, बीजेपी उनके इलाके में प्रचार नहीं करेगी।‘हेमंता बिस्वा शर्मा के बयान को तोड़-मरोडकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा था कि मुझे मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने के लिए मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए। आने वाले दस वर्षों में असम सरकार मुस्लिमों के लिए काम करेगी, उसके बाद हम जाकर मुस्लिमों से वोट मांगेंगे।‘
12. दुनिया में सबसे महंगी LPG भारत में?दुनिया में सबसे महंगी LPG भारत में, एक लीटर पेट्रोल में जा रहा है भारतीयों की कमाई का चौथाई हिस्सा।‘यह दावा भ्राम है। भारत से ज्यादा महंगी LPG स्पेन, स्वीडन, पुर्तगाल, फिजी, ग्रीस जैसे कई देशों में है।
13. माल गाड़ी का लोको पायलट चार रातों से नहीं सोया था?कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना: चार रातों से सोया नहीं था मालगाड़ी का लोको पायलट।‘यह दावा फर्जी है। मालगाड़ी के लोको पायलट को अपनी ड्यूटी से पहले 30 घंटो से अधिक विश्राम मिला, जिसमें रात्रि विश्राम भी शामिल था।
14. धनतेरस पर जुए में हारने के बाद पति द्वारा पत्नी को गिरवी रखने का दावा भ्रामक उत्तरप्रदेश के अमरोहा में जुए में हारने पर पति ने पत्नी को रख दिया गिरवी। जुए में अपनी पत्नी को हारने वाला व्यक्ति हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय से है। ऐसे में उसका धनतेरस से कोई लेना देना नहीं था।
15. बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा अलवर के दलित मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ करने का दावा भ्रामक हैबीजेपी कार्यकर्ता ने अलवर के दलित मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की।मंदिर में दलित समाज द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे समुदाय विशेष के मुबारिक, मुफीद, तालिम, जोम खान ने मंदिर में आकर तोड़फोड़ की तथा बनाए गए प्रसाद को बिखेर दिया।
16. पहली बारिश में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल ढह गई?पहली बारिश में अयोध्या धाम स्टेशन की बाउंड्री वॉल ढही गई।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर गिरी बाउंड्री वॉल स्टेशन का मुख्य हिस्सा नहीं है बल्कि रेलवे और निजी भूमि के बीच की दीवार है। निजी भूमि पर खुदाई और जलभराव के कारण यह बाउंड्री वॉल गिरी है।
17. एक फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करने पर लगेगा जुर्माना? एक फोन में दो सिम युज करने पर TRAI लगाएगा जुर्माना। यह चार्ज एकमुश्क या फिर सालाना आधार पर लिया जा सकता है।TRAI ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि यह खबर जनता को गुमराह करने के लिए फैलाया जा रहा है।
18. जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने एनडीए नहीं छोड़ा हैजन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याणा ने छोड़ा NDA का साथ, TDP का समर्थन करने का किया ऐलान।पवन कल्याण ने एनडीए का साथ नहीं छोड़ा था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के फोन नंबर हैं। अगर मैं एनडीए ब्लॉक से बाहर आऊंगा तो मैं आपको बता दूंगा।
19. माधवी लता ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन नहीं कियामाधवी लता ने कहा, अरब, सैयद और शिया मुस्लिमों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता। हम तो सभी मुस्लिमों के लिए रिजर्वेशन मांग रहे हैं।माधवी लता ने किसी भी मंच पर ऐसा कुछ नहीं कहा है। उनके द्वारा मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करने का दावा गलत है।
20. आरएसएस ने जातिगत जनगणना का विरोध नहीं कियाआरएसएस ने जातिगत जनगणना को समाज की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया है।आरएसएस द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध करने का दावा गलत है। आरएसएस ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए इसे चुनावी उद्देश्यों के बजाय कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए किये जाने का सुझाव दिया है।
21. भारत में हिन्दू- मुस्लिम को लेकर पीएम मोदी का बयान भ्रामक है PM मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, मुसलमान आज पूरी दुनिया में बदल रहा है, लेकिन भारत में अभी भी लोग हिंदू-मुसलमान करते हैं’पीएम मोदी का यह बयान भ्रामक है। पीएम के बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
22. कमरे में नोटों की गड्डियों का वायरल वीडियो चार साल पुराना हैमहाराष्ट्र: शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट।यह वीडियो चार साल या उससे भी पुराना है। 10 मई 2020 को कौशल जघीना नाम के चैनल ने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया था।
23. मामी भांजी की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड हैबिहार के गोपालगंज में मामी और भांजी ने की शादी। दोनों तीन साल से में रिलेशन में थे।मामी और भांजी ने की शादी का दावा गलत है। वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि न्यूज24 अपनी रिपोर्ट्स और खासकर इन्फोग्राफिक इमेज के माध्यम से लगातार फेक और भ्रामक खबरें फैलाता है। कई बार इन खबरों को डिलीट भी कर दिया जाता है लेकिन तब तक कई लोग इन्हें शेयर कर चुके हैं जिससे समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है। यह चिंता का विषय है कि एक प्रमुख मीडिया संस्थान अपनी जिम्मेदारियों से विमुख होकर समाज में गलत सूचनाएँ फैला रहा है। ऐसे में मीडिया की विश्वसनीयता और नैतिकता पर प्रश्नचिन्ह उठना स्वाभाविक है।

Share

This website uses cookies.