सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा युवक खुद का नाम राहुल अत्री और अपनी बहन का नाम नेहा अत्री बता रहा है। उसने कहा कि ‘हम एक दुसरे से प्रेम करते हैं और शादी भी करना चाहते हैं। हमारी मम्मी राजी हैं मगर पिता राजी नहीं है। हम दोनों भाग कर शादी कर लेंगे तो समाज के लिए अच्छा रहेगा या नहीं?’ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां यह हिंदू भाई बहन ने एक दुसरे से शादी किया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।
अबू आलम आज़मी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हिन्दू भाई बहन ने किया शादी।’
दी सुरजपुरी टाइम्स ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हिन्दू भाई बहन ने किया शादी।’
न्यूज़ इंडिया टीवी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हिन्दू सगे भाई बहन ने एक दूसरे से शादी किया। ये लोग समाज के लिए कलंक है?’
वहीं मोहम्मद शफीक ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हिन्दू भाई बहन ने किया शादी।’
यह भी पढ़ें: पुणे में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया। इस दैरान यह वीडियो हमें मैथिली कॉमेडी नाम के एक्स फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भाई बहन ने किया शादी।
हालंकि जब हमने इस फेसबुक पेज को चेक किया तो पता चला कि मैथिलि कॉमेडी एक एंटरटेनमेंट फेसबुक पेज हैं, जो मनोरंजन के लिए ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है।
वहीं हमने जब इस फेसबुक पेज को खंगाला तो हमें इसी प्रकार के कई और स्क्रिप्टेड वीडियो मिले, जिसे केवल मानोरंजन के लिए बनाया गया है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में हिंदू भाई बहन की शादी का दावा झूठा है। असल में वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
This website uses cookies.