सोशल मीडिया पर News O2 नाम की मीडिया संस्थान का एक पोस्टकार्ड वायरल है। जिसके मुताबिक हिंदू संगठनों ने फ़्रांस में एफिल टावर के नीचे 4500 साल पुराना ईफिला देवी का मंदिर होने का दावा किया है। हिंदू संगठनों ने इसकी जाँच के लिए कोर्ट में याचिका भी डाली है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।
महाराज नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘अब ये इफ़िला देवी कौनसा भगवान ये भाइयों, खैर हो भी सकता है 33 करोड़ है, अब समय आ गया है फ्रांस पर कब्जा करने का’
जेपी यादव ने लिखा, ‘इफिला देवी की जय! कर लो फ्रांस पर कब्जा, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा भक्तों!’
युसूफ महमूद ने लिखा, ‘अब ये इफ़िला देवी कौनसा भगवान ये भाइयों, खैर हो भी सकता है 33 करोड़ है, अब समय आ गया है फ्रांस पर कब्जा करने का’
वहीं Md عنای, आमिर खान व मोहम्मद आमिर हुसैन ने भी यही दावा किया है।
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: मस्जिद में सर्वे के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारों से दंगा भड़कने का दावा झूठा
हमने इस दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया लेकिन हमे इससे जुडी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। चूँकि वायरल ग्राफिक्स पर ‘News O2’ का लोगो लगा हुआ है। इसीलिए हमने ‘News O2’ की बेवसाईट और एक्स अकाउंट भी खंगाला। हमे यहाँ भी एफिल टावर के नीचे मंदिर मिलने से सम्बन्धित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।
पड़ताल में आगे हमने ‘News O2’ से भी संपर्क किया तो हमारी बातचीत नेहा जैन से हुई। नेहा ने बताया कि ‘News O2’ के हवाले से ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की गई है। हमारे Logo का गलत इस्तेमाल कर पोस्टकार्ड बनाया गया है, ये पोस्ट कार्ड फेक है।
दावा | हिंदू संगठनों ने फ़्रांस में एफिल टावर की नीचे 4500 साल पुराना ईफिला देवी का मंदिर होने का दावा किया। |
दावेदार | महाराज, जेपी यादव, युसूफ महमूद व अन्य |
निष्कर्ष | वायरल पोस्टकार्ड फेक है। ‘News O2’ ने इस प्रकार की कोई प्रकाशित नहीं की है। |
This website uses cookies.