हिंदी

शिक्षक द्वारा दलित लड़के को उसके घड़े से पानी पीने पर मारने की घटना क्या UP की है? फैक्ट चेक

तेलंगाना से कांग्रेस के लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए दावा किया है कि उत्तम प्रदेश (उत्तर प्रदेश) में एक शिक्षक ने दलित लड़के को उसके घड़े से पानी पीने पर मारा।

14 अगस्त 2022 को किए अपने ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने कहा, “जब माननीय राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधित किया तब भी भेदभाव जारी है … उत्तम प्रदेश में एक शिक्षक ने एससी लड़के को उसके घड़े से पानी पीने पर पिटाई की.. नफरत और भेदभाव।”

आर्काइव लिंक

Fact Check

घटित घटना इन दिनों सुर्खियों में है लिहाजा यह सर्वविदित है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान के जालौर जिले की है।

घटना की पुष्टि खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ही एक ट्वीट में की है जिसमें उन्होंने कहा, “जालौर में निर्दयी शिक्षक द्वारा एक मासूम दलित बच्चे को बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मृत्यु की घटना बेहद दुःखद है। मैं इस क्रूर कृत्य की भर्त्सना करता हूं। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। आरोपी कठोर धाराओं के तहत गिरफ़्तार हो चुका है। उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।”

आर्काइव लिंक

इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने राज्य में घटी घटना को लेकर बयान दिया है। गहलोत ने कहा, “जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।”

आर्काइव लिंक

इन सबसे अलग जिस जिले में घटना घटी वहाँ की पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया है। अपने बयान में जालौर पुलिस ने कहा, “जालोर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बालक की हत्या के मामले में निजी विद्यालय के आरोपी शिक्षक को लिया पुलिस हिरासत में।

आर्काइव लिंक
Claim उत्तर प्रदेश में एक शिक्षक ने एससी लड़के को उसके घड़े से पानी पीने पर पिटाई की
Claimed byमणिकम टैगोर
Fact Checkघटना उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान की है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

Share
Tags: Manicam Tagore Pot Dalit Boy Jalore Misleading

This website uses cookies.