अन्य

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का विवादित बयान 7 साल पुराना है

सोशल मीडिया पर अखबार में छपी एक खबर की कटिंग वायरल है। खबर की हेडलाइन है, ‘किसी से झगड़ा हो तो मर्डर करके आओ : कुलपति’ यह बयान पूर्वाचल विश्वविद्यालय के कुलपति राजाराम यादव का है। खबर के मुताबिक, गाजीपुर में कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो, तो रोते हुए मेरे पास मत आना। एक बात बता देता हूं….. अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना, और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना। उसके बाद हम देख लेंगे।’ दावा किया जा रहा है कि कुलपति खुले आम संविधान और कानून को अपने हाथ में लेने की बात कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने एक्स पर लिखा, ‘संघ शास्त्री कुलपति खुले आम संविधान और कानून को अपने हाथ में लेने की बात कर रहे हैं! क्या भाजपा विद्यार्थियों को अपराधी माफिया या आतंकवादी बनाना चाहती है?’

विजेंदर चौहान ने लिखा, ‘गुंडई की ट्रिकल डाउन थ्योरी इसी को कहते हैं…’

शैलेश वर्मा ने लिखा, ‘पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कुलपति आज सफाई दे रहा है कि हम बच्चों को बहादुर बनाना चाहते हैं सुन रही हैं गवर्नर साहिबा यह कुलपति बेहूदा ही नही है कुसंस्कारित और कुपढ भी है जिस कुलपति को बहादुर की परिभाषा तक नही मालूम वो कैसे बना कुलपति ? इस कुलपति के हिसाब से हिटलर , मुसोलनी , दादा ईदी अमीन बहादुर हैं ? सुन कुलपति बहादुर वोह लोग होते हैं जो जिस्म से नही विचार से बहादुर होते हैं अपने उसूल से बहादुर होते हैं जहां पैदा हुए हो वहः धरती बहादुरों से भरी पड़ी है ध्रुव , प्रह्लाद , बुद्ध , गांधी नानक ये बहादुर हैं इन्होंने कोई हथियार उठा कर किसी की हिफाजत नही की है निहत्थे खड़े रहे जालिम को झुकने पर मजबूर किया छात्र को हिंसा की तरफ ले जा रहे हो तुम खुले आम अपराधी हो कुलपति होने काबिल नही हो मनुपुत्र’

यह भी पढ़ें: सशस्त्र सीमा बल के जवानों को वेतन न मिलने की खबर भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 30 दिसंबर 2018 को प्रकाशित Zee news की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने छात्रों को ‘मर्डर’ करके आने की सीख देने के मामले में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति से अपना पक्ष रखने को कहा था।

वहीं कुलपति ने अपने भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किये जाने का आरोप लगाया। कुलपति ने कहा कि पिछले दिनों गाजीपुर के एक कॉलेज में उनके दिए गए भाषण को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का अर्थ यह था कि विद्यार्थी हताशा और निराशा का परित्याग कर सफल, स्वावलम्बी और बहादुर बनें। छात्र हित मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेरे वक्तव्य को सही अर्थों में प्रस्तुत नहीं करके दुष्प्रचार किया जा रहा है।

दावापूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों को झगड़ा होने पर मर्डर करने की सलाह दे रहे हैं।
दावेदार सुरेंदर राजपूत, शैलेश वर्मा व अन्य
निष्कर्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का यह विवादित बयान 7 साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading PM Modi कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय फैक्ट चैक राजाराम यादव

This website uses cookies.