अन्य

कानपुर में मुस्लिम बच्चे को उसी के समुदाय के शख्स ने पीटा था, हिन्दुओ पर साधा निशाना

सोशल मीडिया में एक कानपुर का वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक शख्स एक नाबालिग बच्चे को बर्बरता से पीटता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग पीड़ित का धर्म बता रहे हैं जिससे यह मामला दो समुदाय का प्रतीत होता है। हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि आरोपी भी मुस्लिम समुदाय से है।

सदफ आफरीन ने लिखा कि कानपुर, जाजमऊ एक दबंग आता है और टोपी पहने नाबालिग युवक को लातों से, घूंसों से, मन भर के पीटता है! जब दबंग बच्चे को मार मार कर थक जाता है, तब छोड़ देता है! पुलिस की गाड़ी वहीं पर लगी हुई है! क्या सच मे कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है?? पुलिस की मौजूदगी में कोई ज़ुल्म कर रहा है और पुलिस उसको रोक भी नही पाई! कितना शर्मनाक है यह!

एक हैंडल गुरु ने लिखा कि #भारतहिंदुत्वआतंकवाद इस तरह दिखता है जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक हिंदुत्व आतंकवादी एक युवा निर्दोष लड़के को इसलिए पीट रहा है क्योंकि वह मुस्लिम है और वीडियो में आप पुलिस की जीप देखेंगे लेकिन वे कुछ नहीं कर रहे हैं।

मोहम्मद तनवीर ने लिखा कि कानपुर, जाजमऊ मुस्लिम नाबालिग युवक को दबंग आता है लात घूंसे मारने लगता है और पुलिस बस तमाशा देखते रहती है। वायरल वीडियो में पुलिस जीप भी दिख रहा है मतलब पुलिस वहां मौजूद थी। दबंगों का खौफ पुलिस पर बना हुआ है।

अली सोहराब ने लिखा कि पुलिस की जीप बगल में, पुलिसकर्मी की मौजूदगी में मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारे, लातों से पिटाई की….

सलीम खान ने लिखा कि जिस दिन मुसलमान मैदान में आ जाएगा , काफ़िर दहशत से ही मर जाएगा।

जुनैद ने लिखा कि पुलिस की मौजूदगी में हिंदू वर्चस्ववादियों ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई की। किसी को कोई परेशानी नहीं है.

इसके अलावा सत्य प्रकाश भारती, द मुस्लिम ने भी इस घटना को सांप्रदायिक भेदभाव के तौर पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: क्या इंडिया गेट पर लिखे हैं 61,945 मुसलमान शहीदों के नाम? पढ़ें फैक्ट चेक

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे दैनिक भास्कर पर की रिपोर्ट में वायरल वीडियो मिला। 30 सितम्बर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नाबालिग बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कानपुर के जाजमऊ के गंगा विहार केडीए कॉलोनी में रहने वाले मो. फैसल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग भी अपनी स्कूटी चला रहा था और दोनों की आपस में मामूली सी टक्कर हो गई थी। इसी बात को लेकर मोहम्मद फैसल इतना आक्रोश में आ गया कि नाबालिग को बेरहमी से पीट दिया। बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इसके बाद हमे कानपुर पुलिस का ट्वीट भी मिला जिसमे बताया गया है कि जाजमऊ थानाक्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक बच्चे को पीटते हुए दिख रहा है। प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर थाना जाजमऊ पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोहम्मद फैसल पुत्र अशरफ निवासी जाजमऊ को हिरासत में ले लिया गया है, प्रकरण में FIR दर्ज जर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दावाएक हिंदु निर्दोष मुस्लिम लड़के को पीट रहा है, और पुलिस कुछ नहीं कर रही हैं
दावेदारट्विटर यूज़र
फैक्ट चेकभ्रामक और गलत

यह भी पढ़ें: इंदौर में BJP के नेता शेखर अग्रवाल के घर पर रेड का दवा फर्जी, वायरल वीडियो बंगाल का

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share

This website uses cookies.