सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान वायरल है। दावा किया जा रहा है कि नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर कहा कि आज के दौर में असली दलित ब्राह्मण हैं। अपनी बात को पुख्ता करने के लिए उन्होंने फ्रेंच पत्रकार फ्रांसिस गुइटर की रिपोर्ट भी शेयर की है। जिसमें भारत में ब्राह्मणों की दुर्दशा बताई गई है।
अनुज अग्निहोत्री स्वतंत्र नाम के एक एक्स हैंडल ने एक पोस्ट कर लिखा, ‘नितिन गडकरी ने ब्राह्मणों के लिए जो कहा, हर ब्राह्मण को जरूर पढ़ना चाहिए;- अहंकारी ब्राह्मणों की आंखें खोल देने वाली जानकारी पढ़ें, जिसे खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है , इसकी अहमियत समझें- श्री गडकरी ने ट्वीट किया है कि आज के दौर में असली दलित ब्राह्मण हैं। अपनी बात को पुख्ता करने के लिए उन्होंने फ्रेंच पत्रकार फ्रांसिस गुइटर की रिपोर्ट भी शेयर की है।’
नितिन गडकरी ने ब्राह्मणों के लिए जो कहा, हर ब्राह्मण को जरूर पढ़ना चाहिए;- अहंकारी ब्राह्मणों की आंखें खोल देने वाली जानकारी पढ़ें, जिसे खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है , इसकी अहमियत समझें-
— Anuj Agnihotri Swatntra (@ASwatntra) April 6, 2025
श्री गडकरी ने ट्वीट किया है कि आज के दौर में असली दलित…
यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताने वाला वायरल ग्राफिक दो साल पुराना है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें नितिन गडकरी के हवाले से दिया गया ऐसा कोई बयान, वीडियो या उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर किया गया कोई पोस्ट नहीं मिला। हालंकि इस दौरान हमें 5 अगस्त 2021 को प्रकाशित जागरण की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में कथित तैर पर नितिन गडकरी द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिया गया वायरल बयान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के हवाले से भी दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा है कि आज के जमाने में असली दलित ब्राह्मण हैं। उन्होंने अपनी बात को बल देने के लिए एक फ्रांसीसी पत्रकार फ्रांसिस गुइटर की रिपोर्ट भी शेयर की है।
हमने कंगना के इस दावे को सम्बन्ध में भी गूगल सर्च किया लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट को लेकर कंगना का कोई ट्वीट नहीं मिला। हालाँकि 25 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित आजतक और न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने एक्स ट्वीट कर आरक्षण पर अपनी राय रखी थी। कंगना ने इस ट्वीट में ब्राह्मणों की स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए। जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देखकर भी बहुत दुख होता है।’

दावा | नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर कहा कि आज के दौर में असली दलित ब्राह्मण हैं। |
दावेदार | अनुज अग्निहोत्री |
निष्कर्ष | नितिन गडकरी ने ब्राह्मणों को लेकर ऐसो कोई ट्वीट नहीं किया है। नितिन गडकरी का कथित ट्वीट साल 2021 में कंगना रानौत के हवाले से भी वायरल हो चुका है। हालांकि कंगना ने भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था। उन्होंने केवल आरक्षण को गरीबी के आधार पर देने की बात कही थी। |