हिंदी

कांग्रेस द्वारा डेयरी उत्पादों को आयात करने का दावा भ्रामक है

8 अप्रैल 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल से एक इंफोग्राफिक विडियो साझा किया। मल्लिकार्जुन खडगे ने दावा किया कि, भारत में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण, भारत अब डेयरी उत्पादों को आयात करने के लिए मजबूर हो गया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के इस दावे तथा ट्विट को, कांग्रेस के विभिन्न प्रदेशों ट्विटर हैंडल्स तथा कांग्रेस समर्थकों द्वारा भी साझा किया गया।

कर्नाटक कांग्रेस, राजस्थान कांग्रेस सेवादल, दमन और दीव कांग्रेस सेवादल, पश्चिम बंगाल कांग्रेस सेवादल, मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस, कांग्रेस सदस्या साक्षी, कांग्रेस सदस्य शुभम शर्मा ने खड़गे जी के दावे का समर्थन किया।

कांग्रेस सदस्या अल्का लांबा ने भी टाइम्स प्लस के ट्विट को साझा कर कहा कि भारत को अब मजबूरन दूध आयात करने की नौबत आ गई है।

अल्का लांबा ने टाइम्स के जिस ट्विट का हवाला दिया उसके मुताबिक़, भारत की घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

कांग्रेस समर्थक अनिल पटेल ने भी दावे का समर्थन किया।

कांग्रेस यह दावा कर रही हैं कि भारत में दूध तथा इसके विभिन्न उत्पादों की पर्याप्त मात्रा नहीं है। दूध के उत्पादों की आपूर्ति, उसकी मांग से कम है तथा भारत सरकार विदेशो से दूध उत्पादों का आयात करेगी। हमारी टीम इन दावों की हमने पड़ताल की।

यह भी पढ़े: मलंग गढ़ दरगाह परिसर में ‘जय श्री राम’ के नारे में सांप्रदायिक एंगल नहीं

फैक्ट चैक

पड़ताल के लिए इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स जैसे ‘भारत सरकार, डेयरी उत्पादों का आयात, 2023’ आदि सर्च करने पर नवभारत टाईम्स की एक रिपोर्ट मिली। 8 अप्रैल 2023 की इस रिपोर्ट के अनुसार, पशुपालन एवं डेयरी सचिव राजेश कुमार सिंह खुद एक बयान जारी कर यह जानकारी दी कि, ऐसा कोई फैसला सरकार द्वारा नहीं लिया गया है। सिंह ने आयात की खबरों को भ्रामक बताया तथा यह भी कहा कि इस प्रकार के निर्णय डेयरी किसानो के हित को सबसे ऊपर रखकर लिए जाते है।

स्त्रोत- नवभारत टाईम्स

इकोनॉमिक्स टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार, देश में दूध आपूर्ति में कोई बाधा नहीं है तथा स्किम्ड मिल्क पाउडर की भी पर्याप्त मात्रा है। पीछले साल लंपी वायरस के प्रसार तथा मांग में वृद्धि के कारण इस साल स्टॉक तुलनात्मक रूप से कम है।

सरकार देश के दक्षिणी राज्यों में आकलन के पश्चात् यदि आवश्यक हुआ तो सरकार डेयरी उत्पादों के आयात में हस्तक्षेप करेंगी।

स्त्रोत- इकोनॉमिक्स टाईम्स

पशुपालन एवं डेयरी उद्योग सचिव राजेश कुमार सिंह के इस बयान को, डीडी न्यूज़ उत्तरप्रदेश रिपोर्ट किया है।

राजेश कुमार सिंह ने दूध उत्पादों के आयात की खबरों और दावो को पुरी तरह से भ्रामक बताया है। तथा डेयरी किसानों के हितों को सबसे पहले रखकर तथा दक्षिण प्रदेशों के आकलन के पश्चात् ही कोई हस्तक्षेप किया जा सकता है।

हमारी पड़ताल में हमनें पाया कि कांग्रेस तथा इसके समर्थकों द्वारा डेयरी उत्पादों के आयात के दावे भ्रामक है। सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है तथा देश में दूध की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं है।

दावा सरकार विदेशो से दूध उत्पादों का आयात करेगी।
दावेदारमल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस, राजस्थान कांग्रेस सेवादल, दमन और दीव कांग्रेस सेवादल, साक्षी, शुभम शर्मा, अल्का लांबा, अनिल पटेल
फैक्ट चैकभ्रामक

यह भी पढ़े: मेरठ में दलित को पीटने का दावा भ्रामक, मामला आपसी रंजिश का

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं

जय हिन्द

Share
Tags: BJP government Congress Dairy Products Fact Check Facts Fake News Imports Mallikarjun Kharge Misleading Viral Claim

This website uses cookies.