सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक भीड़ एक शख्स को पीटती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि हिंदुओ की भीड़ ने एक सिख को पीटा। इस घटना को 1984 के सिख विरोधी दंगों के साथ जोड़ा जा रहा है। साथ ही कुछ लोग खालिस्तान के समर्थन में आवाज उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
कांग्रेस नेता राना गुरजीत सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह अत्यंत दुख की बात है कि हमें मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिख पर हुए क्रूर हमले के बारे में पता चला है। यह घटना सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए सभी समुदायों के बीच सहानुभूति और सम्मान को बढ़ावा देने के महत्व की याद दिलाती है।’
कट्टरपंथी मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘भीड़ का धर्म बताने की जरूरत नही है एक सिख को भीड़ पिट रही है। भीड़ को अपने पहचान लिया होगा यह वही भीड़ है जो हर महीने भारत के कोने कोने में नाम पूछ कर धार्मिक नारा लगा कर हत्या करती है। वायरल वीडियो जबलपुर का बताया जा रहा है।’
कुलबीर सिंह ने लिखा, ‘क्या मुसलमानों के बाद अब भारत में सिखों पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है? यह वीडियो एम.पी. का बताया जा रहा है जहां इस समय बीजेपी की सरकार है और सीएम कांग्रेस के उम्मीदवार #कमलनाथ #1984 सिख नरसंहार के मास्टरमाइंड में से एक हैं।’
इस्लामिक कट्टरपंथी फैजुल हक ने लिखा, ‘जबलपुर में भीड़ द्वारा एक सिख व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. भारत में मुसलमानों, ईसाइयों, दलितों, आदिवासियों या सिखों के साथ यह कोई नई या अजीब घटना नहीं है।’
शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी, अमृतसर ने लिखा, ‘एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने जबलपुर के एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है, जिसमें एक सिख के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिख पगड़ी और केस के अपमान के साथ मारपीट की ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है. SGPC अध्यक्ष ने @MPPoliceDeptt से आग्रह किया हैऔर @CMMadhan प्रदेश @चौहान शिवराज मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित को न्याय दिलाने को कहा। यह घटना जबलपुर के मदन महल इलाके में गुरुद्वारा साहिब, प्रेम नगर के पास हुई, जहां कल मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान एक स्थानीय सिख नरेंद्र सिंह पर कुछ लोगों ने टांगों और मुक्कों से बेरहमी से हमला किया (जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है)। हमें प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र सिंह का जबलपुर के एक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।’
यूजर सिंह ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया। देशभक्ति की कोई भी मात्रा सिखों को नरसंहार फैलाने वालों से नहीं बचाएगी’
नूरल ने लिखा, ‘वायरल वीडियो जबलपुर का बताया जा रहा है। यहां पर एक सिख भाई की कुछ लोग लिंचिन्ग करने की कोशिश कर रहे हैं और पगड़ी उतार कर फेंक दी। आख़िर सिख भाई की क्या गलती थी?’
काशिफ अर्सलान और अनीस ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश – जबलपुर में हिन्दू भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया। धार्मिक नारा लगाते हुए लोगों ने सिख समुदाय के एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा।’
शेरप्रताप सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘Video आज एमपी जबलपुर का बताया जा रहा है, कैसे बेरहमी से भीड़ ने सरदार जी को मारा और पगड़ी उतार कर केशो का अपमान करा’ उनके इस पोस्ट में कई यूजर इस घटना को आरएसएस और खालिस्तान से भी जोड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़िए: पीएम मोदी ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं कही, वायरल वीडियो एडिटेड है
पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो ETV पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 18 नवम्बर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के गोरखपुर इलाके के कांग्रेस नेता और पूर्व नगर निगम पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे का कहना है कि ‘उनके घर के बाहर एक जिम खुला हुआ है। जिम में रोज शराब पार्टी होती है। शराब पीने के बाद लोग सड़क पर हंगामा मचाते हैं, इसकी वजह से पूरे मोहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है और महिलाएं सड़क पर निकल नहीं सकती।
नरेंद्र सिंह पांधे ने जिम को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की, थाने में भी इस बात की शिकायत की गई। स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी में भी यह बात रखी गई कि यह लोग सिख होने के बाद भी शराब पीकर हंगामा मचा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी जब नरेंद्र सिंह की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिम मालिक की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में कर दी। इसी बात से गुस्साए लोगों ने नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी कमल मौर्य का कहना है कि ‘इस मामले में दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं और दोनों ही लोगों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। घटना के वीडियो फुटेज और दूसरे साक्ष के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में हमे Public App की भी एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे को पीटा। नरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से आ रहे थे इसी दौरान हमला हुआ।
इसके बाद हमने जबलपुर के एक स्थानीय पत्रकार की मदद से नरेंद्र सिंह पांधे से सम्पर्क किया तो हमारी बात उनके सहयोगी जगनदीप सिंह से हुई। जगनदीप सिंह ने बताया कि नरेंद्र सिंह पांधे अभी अस्पताल में भर्ती हैं, मै उनके साथ हूँ। हमने जब उनसे वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह पूर्व पार्षद और समाजसेवी हैं। उन्होंने अपने पड़ोस में एक जिम ‘हेली स्टार जिम’ की शिकायत की थी। इस जिम में गुंडा, माफिया तत्व हैं और सभी बॉडीबिल्डर हैं। यहाँ अक्सर शराब पीकर पार्टियाँ होती हैं। पूर्व पार्षद ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की थी, इसी वजह से उन्हें पीटा गया। इस मामले में ‘हिंदू बनाम सिख’ के सवाल पर जगनदीप सिंह ने बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी जिम संचालक हेली भारज है, वो मोना सिख(जो केश कटवा देते हैं) है। ये हिंदू-सिखों का झगड़ा नहीं है।
अपनी पड़ताल में हमने हेली भारज की फेसबुक प्रोफाइल खंगाली तो एक तस्वीर में वो पगड़ी के साथ भी नजर आ रहे हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता को जिम में शराब पार्टी की शिकायत करने की वजह से पीटा गया था, इस मामले में मुख्य आरोपी सिख समुदाय से है। घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक विवाद नहीं है।
दावा | हिंदुओ की भीड़ ने सिख को पीटा |
दावेदार | काशिफ, तनवीर, फैजुल हक समेत अन्य |
फैक्ट | कांग्रेस नेता ने एक जिम में शराब पार्टी की शिकायत की थी, इस वजह से उन्हें पीटा गया। घटना में मुख्य आरोपी सिख समुदाय से है। |
इसे भी पढ़िए: मध्यप्रदेश चुनाव में मायावती ने बीजेपी को वोट देने की अपील नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है
This website uses cookies.