Home अन्य मेरठ में दलित-पिछड़ी जाति के युवक पर ठाकुर ने पेशाब किया? आरोपी और पीड़ित एक ही जाति से हैं
अन्यधर्महिंदी

मेरठ में दलित-पिछड़ी जाति के युवक पर ठाकुर ने पेशाब किया? आरोपी और पीड़ित एक ही जाति से हैं

Share
Share

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ युवक एक अन्य युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में लोग पीड़ित युवक को दलित और पिछड़ी जाति का बता रहे हैं जबकि पेशाब करने वाले शख्स को ठाकुर बताया जा रहा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस माममें किसी तरह का जातिगत एंगल नहीं है।

सत्य प्रकाश भारती ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मध्यप्रदेश में आदिवासी के मुंह पर पंडित, और अब यूपी में पिछड़ी जाति के मुंह ठाकुर ने पेशाब की,वीडियो सामने है मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन पिछड़ी जाति के छात्र का पहले अपरहण किया। रात भर बन्धक बनाकर पिटाई की। मन नहीं भरा तो छात्र के मुंह में सीधे पेशाब भर दिया। आरोपी अवि शर्मा,आशीष मलिक,राजन और मोहित ठाकुर हैं।’

सत्य प्रकाश भारती ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘दलित- पिछड़ा -आदिवासी सिर्फ इसलिए ही हैं कि उनके सिर पर मूता जाए ?’

अविनाश ने लिखा, ‘आदिवासी पर पेशाब हुआ अगर प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया जाता तो रामराज्य मे यह ना होता और यकीन मानिए फिर मूल्क में ना दोहराया जाता आखिर दलित,आदिवासी, पिछडो़ पर ऐसा घिनौना कृत्य करके शर्म नही आयी जो हुआ है वह सब कुछ सत्ता की हनक के दम हुआ है अब ऐसा क्या होगा जब ‘जंगलराज’ कहा जाएगा’

सपा कार्यकर्त्ता शिवम यादव ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश से भी दलित के ऊपर पेशाब करते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है।😓 दोनो जगह बीजेपी की सरकार है और दावा रामराज्य का किया जाता है क्या दलितों, आदिवासियों के ऊपर पेशाब करने से रामराज्य स्थापित होगा’

आकाश बाबू ने लिखा, ‘शर्मनाक! मध्यप्रदेश की तरह अब उत्तर प्रदेश से भी दलित के ऊपर पेशाब करने का मामला आया है। इस घटना का भी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिर किस घिनौने मानसिकता के लोग हमारे आस पास हैं? मेरठ मे भी मध्यप्रदेश जैसा पेशाब कांड पहले युवक को बुरी तरह पीटा फिर किया पेशाब युवक पर पेशाब करते हुए बनाई वीडियो वीडियो बनाकर खुद आरोपियों ने की वायरल वीडियो मे युवक से गुहार लगाता दिख रहा पीड़ित मेडिकल थाना क्षेत्र का मामला।’

यह भी पढ़ें: इजरायल की जेल में फिलीस्तीनी महिला ‘इसरा जाबिस’ पर तेजाब डालने और ऊँगली काटने का दावा गलत

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो अमर उजाला की बेवसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने पिछले वर्ष 12वीं की थी। वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहा है। छात्र के पिता के मुताबिक 13 नवंबर की रात उनका बेटा मेडिकल के जागृति विहार में मौसी के घर गया था। वहां उसका दोस्त राजन मिल गया। वह उसे साथ ले गया।

इसके बाद आशीष मलिक निवासी अजंता काॅलोनी, मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त विहार, अवि शर्मा निवासी जेल चुंगी और तीन अज्ञात ने उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। वे सभी शराब के नशे में थे। उन्होंने छात्र को लाठी-डंडो से बेरहमी से पीटा। उसके गले में बेल्ट डालकर मारा। मुंह में पिस्टल ठूंस दी। वे उसे जागृति विहार में सुनसान इलाके में ले गए। जान से मारने की धमकी दी। उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। पूरी घटना का वीडियो बना लिया। उसे अधमरी हालत में छोड़कर चले गए। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी आशीष मलिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे फरार आरोपी अवि शर्मा, राजन, मोहित ठाकुर और अन्य युवकों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मेरठ मामले में कोई दलित एंगल नहीं है।

इसके बाद हमने एक स्थानीय पत्रकार की मदद से पीड़ित युवक के पिता से सम्पर्क किया। हमने उनसे वायरल वीडियो में नजर आए युवकों की पहचान पूछी तो उन्होंने बताया जिस युवक को पीटा जा रहा है, वो मेरा बेटा है। हम जाट बिरादरी से हैं। उस पर पेशाब करने वाला सफ़ेद कोट पहने शख्स का नाम आशीष मलिक है, वो भी जाट है। दोनों ओबीसी हैं। पीड़ित युवक के पिता ने बताया है कि पीले कपड़ों में शख्स राजन गुर्जर, हाथ में बीयर थामे लड़का मोहित ठाकुर है, चौथा लड़का अवि शर्मा है। उन्होंने हमे बताया कि इस घटना में जातिगत मामला नहीं हैं, हम बस न्याय चाहते हैं।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि आरोपी युवक पर पेशाब करने वाला शख्स, दोनों एक ही जाति से आते हैं।

दावादलित-पिछड़ी जाति के युवक पर ठाकुर ने पेशाब की
दावेदारसत्य प्रकाश भारती, शिवम यादव समेत अन्य
फैक्टभ्रामक
Share