कतर दुनिया का टॉप गैस सप्लायर के साथ ही आतंकवाद का भी टॉप पनाहगाह है। कतर हमास जैसी आंतकी संगठनों को हर संसाधन मुहैया कराने से लेकर उन्हें शरण देता हुआ आ रहा है। इजरायल- हमास के बीच चल रहें युद्ध में भी कतर का हाथ होने की प्रबल संभावना है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि कतर के शेख ने चेतावनी दी है कि गैस की सप्लाई को काट दी जाएगी।
फेक न्यूज़ पेडलर कविश अज़ीज़ ने X पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘कतर के आमिर ने कहा है कि अगर गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो दुनिया भर में गैस की सप्लाई बंद कर दी जाएगी।’
कट्टर इस्लामिस्ट हैंडल इंड स्टोरी ने लिखा, ‘कतर के आमिर ने धमकी कि अगर गाजा में बमबारी नहीं रुकी तो कतर दुनियाभर में गैस की सप्लाई बंद कर देगा। आगे कहा- फ़िलिस्तीन का मुद्दा उन लोगों का मुद्दा है जो अपनी ज़मीन और मातृभूमि से विस्थापित हो गए हैं।’
इसके अतिरिक्त अन्य कट्टरपंथी और हमास के समर्थकों ने वीडियो साझा कर समान दावा किया। ( आर्काइव लिंक 1, आर्काइव लिंक 2, आर्काइव लिंक 3)
यह भी पढ़ें: बच्चे की पुरानी तस्वीर इजराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल
वायरल वीडियो की पड़ताल में हमने सबसे पहले कतर के ‘अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी’ के बयान को AI के मदद से अनुवाद किया। जिसमें अमीर कह रहे है, ‘फ़िलिस्तीन का मुद्दा उन लोगों का है जिनसे उनकी भूमि छीन ली गई हो और उन्हें अपनी मातृभूमि से निकाल दिया गया हो।’
इसके बाद हमने इस सम्बन्ध में और अधिक जानने के लिए वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया तो हमें अल जजीरा की एक रिपोर्ट मिली। मई, 2017 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में इस्तेमाल की गयी तस्वीर और वायरल वीडियो समानताएं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कतर के अमीर शेख अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शरणार्थी संकट के उचित समाधान विकसित करने के लिए और अधिक प्रयास करने का आह्वान कर रहे हैं, उन्होंने फिलिस्तीनी और सीरियाई शरणार्थियों के सम्बन्ध में भी अपनी बात रखी है। इस रिपोर्ट में गैस सप्लाई रोकने जैसा कोई उल्लेख नहीं है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो साल 2017 का है। वीडियो का वर्तमान में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है। कतर द्वारा गैस सप्लाई रोकने की धमकी देने का दावा भी गलत है।
दावा | कतर के अमीर ने कहा कि अगर गाजा में बमबारी नहीं बंद होगी तो दुनिया भर में गैस की सप्लाई रोक दी जाएगी। |
दावेदार | कविश अज़ीज़, इंड स्टोरी एवं अन्य कट्टरपंथी |
फैक्ट चेक | गलत |
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने हमास आतंकियों को बैलिस्टिक मिसाइलें देने का ऐलान नहीं किया है
This website uses cookies.