अन्य

अल्ताफ अंसारी की मौत मॉब लिंचिंग में नहीं, सड़क हादसे में हुई है! इस्लामिस्टों ने फैलाया झूठ

बिहार के मधुबनी जिले में हुई अल्ताफ अंसारी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर हिन्दुओं द्वारा लिंचिंग के दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर को वायरल करने वाले ज्यादातर कट्टर इस्लामिस्ट मानसिकता के लोग है। इनका कहना है कि दो बाईकों के बीच भिड़ंत के बाद हिन्दुओं ने अल्ताफ के सिर पर हेलमेट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रोपगेंडा पत्रकार सदफ अफरीन ने लिखा, ”मधुबनी, हरलाखी, सुने इस मां का दर्द, जिसके बच्चे की भीड़ द्वारा पीटे जाने की वजह से मौत हो गई! “बाइक के टक्कर के विवाद में शिवम सिंह व उसके 4 अन्य साथियों ने 22 साल के अल्ताफ अंसारी की पीट पीट कर हत्या कर दी।” परिवार का आरोप है कि शिवम सिंह की बाइक पर 4 लोग सवार थे, उसकी बाइक अल्ताफ की बाइक से टकरा गई थी! इसी विवाद में सभी ने अल्ताफ को हेलमेट से पीट पीट कर बेहोश कर दिया! बाद में इलाज के दौरान PMCH पटना में अल्ताफ की मौत हो गई!”

कुख्यात कट्टरपंथी काशिफ अरसलान ने लिखा, “ बिहार –  मरहूम की माँ  “शिवम सिंह व उसके 4 साथियों ने अल्ताफ अंसारी की हेलमेट से सर पे मार मार कर हत्या कर दी” बिहार पुलिस इसे एक्सीडेंट का मामला बता रही है।” 

हिंदू फोबिक अली सोहराब ने लिखा , “ मधुबनी (बिहार): मृतक के परिवार का आरोप है कि शिवम सिंह व उसके 4 साथियों ने अल्ताफ अंसारी की हेलमेट से सर पे मार मार कर हत्या कर दी। बिहार पुलिस इसे एक्सीडेंट का मामला बता रही है।”

इनके अलावा द मुस्लिम, मिल्लत टाईम्स , मोहम्मद तनवीर और कविश अज़ीज़ जैसे चरमपंथियों ने समान दावे के साथ साझा किया है। आप इन्हें यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते है।

यह भी पढ़ें: अमेठी में लोटा छूने पर ब्राह्मणों ने की पिछड़ी जाति के युवक की हत्या? पढ़ें फैक्ट चेक

फैक्ट चेक

इस मामले की पड़ताल करने के लिए हमने मधुबनी पुलिस की बयान का हवाला लिया। मधुबनी पुलिस के अनुसार, अल्ताफ अंसारी की मौत हत्या नहीं बल्कि एक हादसा है। पुलिस ने अपने आधिकारिक रिपोर्ट में बताया कि 3 अक्टूबर को अल्ताफ बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था तभी तेजी से उल्टी दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया। जिससे अल्ताफ के शरीर पर गंभीर चोट आईं। अंतः 5 अक्टूबर को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

बिहार पुलिस ने यह भी साफ किया कि यह घटना मॉब लिंचिंग का नहीं है। 

Source- Bihar police

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि अल्ताफ अंसारी की मौत एक सड़क हादसे में हुई है जिसे कट्टर इस्लामिस्ट सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। ऐसा करके वे समाज में हिन्दुओं के प्रति दुष्प्रचार और नफरत फैलाने का काम करते है।

दावाअल्ताफ अंसारी की मौत मॉब लिंचिंग के कारण हुआ है
दावेदारसदफ अफरीन, काशिफ अरसलान, मोहमद तनवीर, द मुस्लिम, अली सोहराब एवं अन्य
फैक्ट चेक फेक

यह भी पढ़ें: कनाडा के साथ विवाद के कारण नहीं खराब होंगे भारत-अमेरिका के संबंध, पाकिस्तानियों का दावा निकला फर्जी 

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share
Tags: Ali Sohrab Bihar Islamist Kashif Arsalan muslim Sadaf Afreen

This website uses cookies.