कट्टरपंथियों द्वारा एक भीड़ और कुछ लोगों द्वारा उपद्रव और पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में उपद्रवी लाठी- डंडों से एक घर के दरवाजे पर तोड़फोड़ करते नजर हुए आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामला दिल्ली के बदरपुर का है, जहां हिन्दुओं ने मुस्लिमों के साथ मारपीट की हैं। इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।
इसी क्रम में प्रोपेगेंडा पत्रकार ‘अली सोहरब‘ ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली के बदरपुर इलाके में हिन्दुओं का तांडव के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ट्विटर पर हिंदुओं के खिलाफ अक्सर फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाले कट्टरपंथी ‘काशिफ अरसलान‘ ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। काशिफ ने लिखा, ” दिल्ली – बदरपुर थाना इलाके के आली विलेज़ में भगवा धारियों का तांडव, दिल्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तिओं के खिलाफ धारा 147/148/149/342/452/427/506/34/120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। फ़िलहाल सभी आरोपी फरार है।
वहीं सार्विका नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, ” दिल्ली का बदरपुर का आली गाँव का इलाक़ा मे भगवा आतंकी लोगों ने मुंह ठंक के मुसलमानो के घर पे चलाई पत्थर गोलिया।”
ट्विटर पर कट्टरपंथियों द्वारा इसी दावे के साथ कई और पोस्ट मिले हैं। अब सवाल उठता है कि क्या सच में यह खबर सच्ची है? आइये जानते हैं कि इस दावे में कितना दम है!
इसे भी पढ़ें: स्कूल में बच्चे की पिटाई पर संकेत उपाध्याय ने NDTV पर चलाई भ्रामक खबर
इस मामले का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ‘tv9 भारतवर्ष’ की एक रिपोर्ट मिली। खबर की थंबनेल में उसी घटना की फोटो है, जिसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ पड़ोसी के घर पर हमला किया और फायरिंग की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान बदरपुर के ही रहने वाले शराब माफिया शैंकी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।”
जांच में आगे हमें इस घटना की रिपोर्ट जागरण पर भी मिली। जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को पड़ोस में रहने वाले आरोपित शैंकी अपने साथ अमित, सचिन, सागर, चंद्रमल, चंद्रपाल, जतिन, बेबी, बिजेंदर, सोनिया उर्फ काली के साथ उनके घर पर पथराव करने लगा। इस दौरान आरोपितों ने सीसीटीवी कैमरों तोड़ने के अलावा वहां खड़े दो वाहनों भी तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपितों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट, दंगा करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में पुलिस को पता चला कि शैंकी आपराधिक प्रवृत्ति का है और अवैध शराब का कारोबार करता है। घटना के बाद सभी आरोपित फरार चल रहे हैं। पुलिस वीडियो की मदद से आरोपितों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।”
वहीं TIMES NOW NAVHARAT ने भी इस खबर को ट्वीट कर सारी जानकारी दी है.
मामले की पुष्टि के लिए हमने साउथ-ईस्ट दिल्ली के DCP राजेश राव को फोन लगाया। DCP ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि “उक्त मामला पड़ोसी से विवाद का है। आरोपी शैंकी आपराधिक प्रवृत्ति का है और अवैध शराब का कारोबार करता है। यह किसी भी तरह से साम्प्रदायिक हिंसा नहीं है।“
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि इस मारपीट का वीडियो में हिन्दुओं ने मुस्लिमों के घर पर तोड़फोड़ नहीं किया है। यह मामला दो पड़ोसियों के बीच आपसी रंजिश का है। ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि कट्टरपंथियों द्वारा सांप्रदायिक रंग देकर फैलाया जा रहा यह दावा भ्रामक है।
दावा | दिल्ली के बदरपुर में हिंदुओं ने मुसलमानों के घर पर चलाई पत्थर और गोलियां |
दावेदार | अली सोहराब, कासिफ अरसलान एवं अन्य इस्लामिक कट्टरपंथी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़े: गुजरात के एक स्कूल ने मुस्लिम होने की वजह से नहीं दिया अवार्ड? जाने टॉपर मुस्लिम छात्रा का अधूरा सच
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।
This website uses cookies.