Home अन्तर्राष्ट्रीय हमास के हमले में इजरायली टैंक नष्ट होने का दावा गलत है, वायरल वीडियो लीबिया का है
अन्तर्राष्ट्रीयअन्यहिंदी

हमास के हमले में इजरायली टैंक नष्ट होने का दावा गलत है, वायरल वीडियो लीबिया का है

Share
Share

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के लगभग तीन हफ्ते बीत गए हैं लेकिन यह युद्ध अब तक समाप्त नहीं हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हमास आतंकवादियों ने इज़रायली सेना के टैंक को नष्ट करके फिलिस्तीन के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया।

कट्टरपंथी शारिक शेख ने लिखा, ‘इजरायली आतंकियों ने टैंक वा बख्तरबंद गाड़ियों से फिलिस्तीन के गाजा में घुसने की कोशिश की लेकिन फिलिस्तीन के फ्रीडम फाइटर ने इजरायली टैंक को नष्ट करके आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेंर दिया।’

हमास समर्थक X यूजर पलेस्टाइन ने लिखा, ‘इजरायली टैंक बख्तरबंद गाड़ियां फ़लस्तीन के गाजा में घुसने के दौरान का वीडियो है। फ़लस्तीन के फ़्रीडम फाइटर ने इजरायल के टैंक को नष्ट कर दिया।’

इस्लामिक चरमपंथी मोहम्मद तनवीर ने X पर लिखा, ‘इजरायली टैंक बख्तरबंद गाड़ियां फ़लस्तीन के गाजा में घुसने के दौरान का वीडियो है। फ़लस्तीन के फ़्रीडम फाइटर ने इजरायल के टैंक को नष्ट कर दिया।’

https://twitter.com/tanvirpost/status/1718502465769799893?s=46

इसे भी पढ़िए: बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

फैक्ट चेक

कट्टरपंथियों द्वारा वायरल वीडियो की पड़ताल में हमने वीडियो का कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के उपरांत हमें जानकारी मिली कि वीडियो इजरायल का नहीं बल्कि लीबिया का है। ट्विटर पर हमें जून 2020 का लीबिया एक वीडियो मिला जो आज के वायरल वीडियो से मेल खाता है। वीडियो को “ओडेड बर्कोविज” नामक X  यूजर ने साझा किया है।

वास्तव में, यह वायरल वीडियो साल 2020 का है, जब लीबिया में गृह युद्ध चल रहा था (05/2014-10/2020)। यह वीडियो “गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकार्ड” और “लीबियान नेशनल आर्मी” के बीच किए गए संघर्ष को दर्शाता है।

निष्कर्ष: इस्लामिक कट्टरपंथी द्वारा वायरल किया गया वीडियो इज़रायल-हमास युद्ध से नहीं, बल्कि लीबिया के गृह युद्ध से संबंधित है।

दावाहामस आतंकियों ने इज़रायली सेना के टैंक को नष्ट कर उन्हें गाजा पट्टी में घुसने से रोक दिया
दावेदारमोहम्मद तनवीर, पलेस्टाइन एवं अन्य
फैक्ट चेकवायरल वीडियो लीबिया का है
इसे भी पढ़िए: मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया? वायरल वीडियो एडिटेड है
Share