Home अन्य वर्ल्ड कप मैच में डेविड वार्नर के सामने नहीं लगाया गया ‘जय श्री राम’ का नारा, वायरल वीडियो एडिटेड है
अन्यधर्महिंदी

वर्ल्ड कप मैच में डेविड वार्नर के सामने नहीं लगाया गया ‘जय श्री राम’ का नारा, वायरल वीडियो एडिटेड है

Share
Share

क्रिकेट विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराते हुए छठी बार खिताब अपने नाम किया। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियन खिलाडी डेविड वार्नर के सामने दर्शक ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे हैं। हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो मुझे याद दिलाता है कि हम अपने देवताओं के प्रति कितने असंवेदनशील और असुरक्षित हो गए हैं। डेविड वार्नर का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है फिर भी लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।’

इस्लामिक कट्टरपंथी हैंडल B500100110 ने लिखा, ‘आत्मविश्वास शांत है, असुरक्षा ज़ोरदार है।’

यूजर _mike_ross ने लिखा, ‘अगर यह दक्षिणी स्टेडियम में होता, तो जब वार्नर बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे होते तो प्रशंसक पुष्पा डांस के लिए चिल्लाते। इन बेवकूफों को यह भी नहीं पता कि खेल का आनंद कैसे लिया जाता है’

@dharmicakaali ने लिखा, ‘मैंने कभी भी हिंदुओं को राम के प्रति समर्पण के कारण जय श्री राम कहते हुए नहीं देखा है, बल्कि, यह हमेशा शुद्ध ट्रोलिंग या बस प्रतिक्रियावादी होता है (जैसे जब वे किसी मुस्लिम को प्रार्थना करते हुए देखते हैं, आदि)। यदि यह “हिंदू पुनरुद्धार” है, तो, मुझे लगता है, शुभकामनाएँ।’

@Bidda40 ने लिखा, ‘यह बहुत शर्मनाक है इन मनचलों को यह नहीं पता कि कब क्या और कहां जपना है। भगवान राम का क्रिकेट से क्या लेना-देना? ये लोग हमारे देश में आए, और वे अक्सर नहीं आते। उन्हें ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि हम एक धार्मिक चरमपंथी देश हैं। पाक से कोई फर्क नहीं’

नुवैद ने लिखा, ‘यही कारण है कि हम कभी भी एक महान खेल राष्ट्र नहीं बन सकेंगे। क्योंकि हम खेल और खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करते। खेल के मैदान में युद्ध के नारे के रूप में धार्मिक मंत्रों का उपयोग किया जाता है – मैदान के अंदर और बाहर घृणित लोग। वार्नर की शांति.’

GloriousPunjab1 ने लिखा, ‘यहाँ तक कि श्री राम जी भी इन नवहिन्दुओं से खुश नहीं हैं। सद्बुद्धि प्रबल होती है।’

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स सर्च किया तो हमे वायरल वीडियो ‘RaoDharvikVlogs’ यूट्यूब चैनल पर मिला, इस वीडियो को 28 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में दर्शक वार्नर के सामने पुष्पा-पुष्पा चिल्ला रहे। इस वीडियो में वार्नर डांस स्टेप भी करते हैं। वीडियो में कहीं भी ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं सुनाई देता है।

असल में साल 2021 में अभिनेता अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्टर एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया, उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड दिया गया है। इस फिल्म डॉयलॉग ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या… फायर है मैं’ और अल्लू का डांस स्टेप काफी चर्चित हुआ था। जनवरी 2023 में आजतक पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वार्नर अब तक 4-5 वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं। उन्होंने अपनी बेटी के साथ भी वीडियो बनाया था। इसमें वे पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन का डॉयलॉग बोलते नजर आए थे।

हिंदुस्तान पर 20 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ा। शतक जड़ने के बाद डेविड वार्नर ने फेमस साउथ इंडियन फिल्म ‘पुष्पा’ के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में भी डेविड वार्नर ने पुष्पा डांस किया था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि असल वीडियो दर्शक डेविड वार्नर से पुष्पा फिल्म के डांस स्टेप की मांग कर रहे थे। इसमें ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाया गया था। वायरल वीडियो एडिटेड है।

दावाडेविड वार्नर के सामने दर्शकों ने जय श्री राम का नारा लगाया
दावेदारB500100110, @dharmicakaali समेत अन्य
फैक्टवायरल वीडियो एडिटेड है
Share