आज 12 जून 2024 को आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल समेत एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता जेपी नड्डा और नितिन गडकरी एक साथ बैठे हैं। इस दौरान नड्डा गडकरी को कुछ खाने के लिए देते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने नितिन गडकरी को खैनी या गुटखा खाने के लिए दिया है। हालांकि हमारी जांच में यह दावा गलत साबित हुआ।
अजी कंट्रोल ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘ हैल्थ मिनिस्टर खैनी खा रहे हैं।‘
Health Minister khaini kha raha hai 🫤 pic.twitter.com/RvK2GxmTHH
— Azy (@Azycontroll_) June 12, 2024
कांग्रेस समर्थक ऋषि चौधरी ने लिखा, ‘भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सामने स्वस्थ रहने का नुस्खा पेश किया ।गुटखा खाओ, स्वस्थ रहो । इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जी को कोई ट्रोल मत करना प्लीज ।‘
भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सामने स्वस्थ रहने का नुस्खा पेश किया ।
— Rishi Choudhary 🇮🇳 (@RishiRahar) June 12, 2024
गुटखा खाओ, स्वस्थ रहो ।
इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जी को कोई ट्रोल मत करना प्लीज । pic.twitter.com/LlxAgqtPTm
आप नेता साक्षी गुप्ता ने लिखा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा जी ने गुटखा खाकर देश को तम्बाक़ू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। गडकरी जी को भी इस अभियान् मे जोड़ा।‘
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा जी ने गुटखा खाकर देश को तम्बाक़ू मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
— Sakshi Gupta AAP (@SakshiGupta_AAP) June 12, 2024
गडकरी जी को भी इस अभियान् मे जोड़ा। pic.twitter.com/2HbjH5w7Ns
आप समर्थक डाक्टर रंजन ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ आज आंध्रप्रदेश में मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में।‘
Today in Andhra Pradesh, Chief Minister Chandrababu Naidu swearing-in ceremony.
— Dr Ranjan (@AAPforNewIndia) June 12, 2024
🤦♂️ pic.twitter.com/euKlvotuUw
अनहत सागर ने लिखा, ‘देश कैसे रहेगा स्वस्थ जब स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ही गुटखा खाता हो।‘
देश कैसे रहेगा स्वस्थ
— Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) June 12, 2024
जब स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ही गुटखा खाता हो।
pic.twitter.com/fWVOOLPFgK
नीर कौर ने लिखा, ‘ भारत के हैल्थ मिनिस्टर या भारत के पान मसाला मिनिस्टर।‘
Heath Minister of India or Paan Masala Minister of India 🤦♀️🤔 pic.twitter.com/jRDgB5Skd5
— Neer kaur (@Pandher_Neer) June 12, 2024
अनिका पांडेय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ क्या चल रहा है देश में ? देश के स्वास्थ्य मंत्री गुटखा खा रहे हैं। देश के क्रिकेटर, युवाओं को सट्टा खेलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। MPL, Dream11, My11Circle जैसे जुआ खेलने वाले प्लेटफार्मों का विज्ञापन कर रहे हैं। फिल्मी जगत के सितारे देश के युवाओं को गुटखा खाने, शराब पीने जैसी असामाजिक तत्वों को करने के लिए उत्सुक कर रहे हैं। कोई पढ़ने के लिए प्रेरित नहीं कर रहा। अगर युवा पढ़ लेंगे, तो धर्म, मंदिर, जाति के नाम पर वोट कौन देगा। देश के युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है।‘
क्या चल रहा है देश में ?
— Anika Pandey (@Anika_Pan) June 12, 2024
देश के स्वास्थ्य मंत्री गुटखा खा रहे हैं.
देश के क्रिकेटर, युवाओं को सट्टा खेलने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
MPL, Dream11, My11Circle जैसे जुआ खेलने वाले प्लेटफार्मों का विज्ञापन कर रहे हैं.
फिल्मी जगत के सितारे देश के युवाओं को गुटखा खाने, शराब पीने जैसी… pic.twitter.com/jRkotr4TQV
यह भी पढ़ें: ‘वो गाल कौन सा था’… थप्पड़कांड को लेकर रिपोर्टर ने कंगना से नहीं पूछा यह सवाल, वायरल वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके बाद हमें 12 जून 2024 को TV9 तेलुगु द्वारा प्रकाशित यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। वीडियो के 3 मिनट 40 सेकंड के बाद, देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, नितिन गडकरी को कुछ खाने के लिए हरे रंग के छोटे से डब्बे से कुछ देते हैं। अपनी जांच में हमने वीडियो को रोक कर उसका स्क्रीनशॉट लिया जिसके बाद 1mg की वेबसाइट पर योगी कंठिका आयुर्वेदिक दवाई की तस्वीर मिली। योगी कंठिका का डब्बा जेपी नड्डा के हाथ में दिख रहे डब्बे से बिल्कुल मेल खा रहा है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने योगी कंठिका आयुर्वेदिक की वेबसाइट को देखा। वेबसाइट के अनुसार, योगी कंठिका आयुर्वेदिक गोलियां खांसी को दूर करने में मदद करती हैं। यह शुगर-फ्री, आयुर्वेदिक, गले की खराश को राहत देने वाली दवा है, जो गले से संबंधित सभी समस्याओं में राहत प्रदान करती है। यह खांसी और गले की खराश के लिए अत्यधिक प्रभावी और पूरी तरह से हर्बल है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा नितिन गडकरी को पान मसाला या खैनी नहीं दे रहे थे, बल्कि खांसी की आयुर्वेदिक गोली योगी कंठिका दे रहे थे।
दावा | जेपी नड्डा और नितिन गड़करी दोनों पान मसाला या खैनी खा रहे हैं। |
दावेदार | इंडी गठबंधन समर्थक हैंडल्स |
फैक्ट चेक | गलत |
यह भी पढ़ें: शामली में इमाम की हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं है