Home अन्य पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नहीं नचाया था
अन्यराजनीतिहिंदी

पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नहीं नचाया था

Share
Share

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले को लेकर जहां एक तरफ देशभर में नाराजगी है, लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं इसे लेकर सियासी तापमान भी बढ़ा हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक युवती मंच पर डांस कर रही है। इसके साथ दावा है कि यह भाजपा के बलात्कार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का वीडियो है।

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाजपा वाले कुछ ऐसे कोलकत्ता में हुए वीभत्स बलात्कार कांड का विरोध कर रहे है! लड़कियाँ नचा रहे है और विरोध के नाम पर पोस्टर से काम चला रहे हैं।भाजपा बलात्कार के नाम पर सिर्फ़ गंदी राजनीति करती है! शर्म नहीं आती इन भाजपा वालों को?’

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘क्या यह वाकई आरजी कर मामले में न्याय की मांग कर रही बीजेपी का विरोध प्रदर्शन है?’

जाकिर अली त्यागी ने लिखा, ‘RG कर रेप मामलें के ख़िलाफ बीजेपी बंगाल द्वारा आयोजित प्रोटेस्ट में डांस चल रहा है, पीछे पोस्टरों पर लिखा है “We Want Justice” यक़ीन कीजिए चाहिए रेप के मामलें हो या जवानों की शहादत, बीजेपी के लिए राजनीति के सिवा कुछ नही, बीजेपी राजनीतिक रोटियां सेंकती है लोगों का बेवक़ूफ़ बनाती है और लौटा घुमाती हैं!’

टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने लिखा, ‘𝐒𝐢𝐜𝐤𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠! यह कथित तौर पर बंगाल में भाजपा द्वारा आयोजित “आरजी कार के लिए विरोध प्रदर्शन” से है। क्या यह भाजपा का “महिलाओं का सम्मान” करने का विचार है? खौफनाक भाजपा स्त्रीद्वेषियों ने राजनीतिक एजेंडे के लिए एक विरोध प्रदर्शन को हाईजैक कर लिया, जिसमें पीड़िता या किसी भी महिला की कोई चिंता नहीं थी।’

भाविका कपूर ने लिखा, ‘बीजेपी अपने अनोखे अंदाज में कर सकती है विरोध इधर आरजी कर मामले के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पृष्ठभूमि बैनरों पर लिखा है “हमें न्याय चाहिए” हिंदुत्ववादी शैली में विरोध करें’

फैक्ट चेक

पड़ताल मे हमने देखा कि वायरल वीडियो में मंच पर किसी राजनैतिक पार्टी का नाम नहीं लिखा है, न ही मंच के सामने खड़े लोग किसी पार्टी का झंडा थामे हैं। इसके बाद हमे एक वीडियो Debastuti Debnath की फेसबुक प्रोफाइल पर मिला। Debastuti की प्रोफाइल के मुताबिक वो एक डांसर और शिक्षिका हैं। फेसबुक और वायरल वीडियो का मंच एक समान है।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘काश हम जोर से कह पाते इस लड़की की बात सुन, ये रात उतनी ही है जितनी आदमी तुम्हारे हैं। 🙏 RG Cor में महिला डॉक्टर के साथ निर्मम बलात्कार और हत्या के विरोध में मधुबन डांस सेंटर के छात्र छात्राओं और सभी अभिभावकों ने तिलोत्तमा की यादों को देखा। सेबक समिति क्लब के सभी सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे स्कूल को हर बार एक सुंदर मंच उपहार में दिया अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए।’

पड़ताल में हमने देखा कि फेसबुक यूजर Pijush Bhowmick ने इस वीडियो को शेयर किया है। पिज्युश के इस पोस्ट पर Debastuti Debnath ने कमेन्ट पर उनके क्लब(कमेटी) सदस्य बताया है। पिज्युश ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बहुत लोग कहेंगे कि स्टेज पर इवेंट क्यों होते हैं बस एक ही बात है कि आज का मेला नहीं है इस मेले को 15 साल हो गए तो इस महीने लगभग 50 या 60 दुकानें इस मेले पर निर्भर हैं ऊपर से बारिश होने पर लोग आना ही नहीं चाहते इसलिए ये कार्यक्रम वही करने पड़ते हैं जहाँ मेले में लोग इकट्ठा होते हैं। बहुत लोग इस इवेंट का डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं कि ये कैसे हो सकता है, भाई या बहन जो भी शेयर कर रहा है उसने fb के बाहर विरोध किया है? मैंने वो भी छोड़ दिया असल में आप क्या कहते हैं जिनकी मानसिकता समाज को इसी तरह देखता है। आप एक बहन के डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं ये डांस क्यों? इसका मतलब है कि तुमने उस बहन को नीचा दिखाया और अपनी नीच मानसिकता का परिचय दिया कि तुम उस नृत्य को अपनी गन्दी आँखों से देख रहे हो। मैंने थोड़ी देर पहले ही कहा था जिसकी मानसिकता समाज को वैसा ही देखता है

अपनी पड़ताल में पिज्युश से सम्पर्क किया। पिज्युश ने वायरल वीडियो के सम्बन्ध में बताया कि यह उनके मेले का वीडियो है। पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले के नबद्वीप थाना क्षेत्र में चार ब्रह्मानगर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। ये क्षेत्र नवद्वीप ब्लॉक के सीएमसीबी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, इस पंचायत पर वर्तमान में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का कब्ज़ा है। इस मेले ला आयोजन ‘Ma Manasa & Behula Lakshiminder Mela’ कमेटी करती है। मेला 17 से 22 अगस्त तक आयोजित किया गया था, पिज्युश के मुताबिक उनका परिवार इस कमेटी का सदस्य है।

पिज्युश ने बताया कि करीबन 15 साल से मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के मंच पर सभी तरह के कार्यक्रम होते हैं। चूँकि इस बार कोलकाता में महिला डॉक्टर का बलात्कार-हत्या का मामला चर्चा में हैं इसीलिए मेले के मंच पर घटना के विरोध में कार्यक्रम हुआ। उसी हिसाब से मंच को सजाया गया। स्टेज पर बैनर-पोस्ट लगाए गए। इसके बाद हमेशा की तरह नियमित कार्यक्रम हुए जिसमे वायरल वीडियो वाला डांस शामिल है। पिज्युश ने बताया कि इस डांस वीडियो का मकसद बलात्कार की घटना को कमतर दिखाना कतई नहीं है। हमारी कमेटी पीड़िता और उसके परिवार के प्रति संवेदना रखती है।

पिज्युश के मुताबिक इस बार बारिश काफी ज्यादा हुई है, ऐसे हालत में लोग कम आते हैं। इससे मेले को नुकसान होता है। लोगों की भीड़ जुटाने के लिए डांस जैसे कार्यक्रम भी आयोजन करने पड़ते हैं। पड़ताल में हमने पिज्युश से पूछा कि क्या यह मंच किसी राजनैतिक पार्टी से सम्बंधित है? जवाब में पिज्युश ने कहा कि डांस का उद्देश्य बस मेले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा करना था। इसका किसी राजनैतिक पार्टी से सम्बन्ध नहीं है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि कोलकाता की महिला डॉक्टर का बलात्कार-हत्या के विरोध में युवती से डांस नहीं करवाया गया था, न ही इसका सम्बन्ध बीजेपी से था।

Share