राजनीति

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस के लिए वोट मांगने वाला वीडियो पुराना है

मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर चुनावों से संबंधित दावों को खूब शेयर किया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर नागरिक उड्डयन मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो काफ़ी वायरल है। इस वीडियो के दावा किया जा रहा है कि बीजेपी में जाने के बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी भी कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

श्री रघुवीर नाम के यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जी बात पर हाथ का बटन दबाएं। कांग्रेस को विजयी बनाएं।’

वहीं Rewa24News ने लिखा, ‘क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल और दिमाग़ में अभी भी कांग्रेस बसी हुई है? हाँथ के पंजे में वोट डालने को कहा, हालाँकि बाद में लड़खड़ाते हुए ख़ुद को सुधारा।’

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के समर्थन में नितिन गडकरी ने पीएम मोदी की आलोचना की? वायरल वीडियो 11 साल पुराना है

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें सिंधिया के इस बयाना से जुड़ी आजतक की एक रिपोर्ट मिली, जोकि 01 नवंबर 2020 को पब्लिश हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया, ‘3 तारीख को पंजे वाला बटन दबेगा’। सिंधिया ने कहा, ‘मेरी डबरा की जनता, मेरी शानदार और जानदार डबरा की जनता… मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।’ हालांकि बाद में जब उन्हें एहसास हुआ कि वो गलत बोल गए हैं तो आगे उन्होंने कहा ‘कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे।’ वहीं इस मामले का जिक्र आप जनसत्ता की रिपोर्ट में भी पढ़ सकते हैं।

Source- Aajtak

पड़ताल में आगे हमें The Economic Times के यूट्यूब चैनल पर 01 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया, एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में 22 सेकण्ड से 55 सेकण्ड के बीच इस वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो में सिंधिया पहले जुबान फिसलने पर कांग्रेस को वोट देने की अपील (मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा) कर देते हैं, फिर गलती सुधारते हुए कहते हैं, ‘कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे।’

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, जिसमें उन्होंने गलती से बीजेपी की जगह कांग्रेस को वोट देने को कहा। हालांकि, तुरंत ही उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।

दावाज्योतिरादित्य सिंधिया ने कि कांग्रेस को वोट देने की अपील
दावेदारसोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक
Share
Tags: BJP Congress Fact Check jyotiraditya scindia Misleading ज्योतिरादित्य सिंधिया फैक्ट चैक सिंधिया

This website uses cookies.