अन्य

‘मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे, वोट नहीं देंगे….’, कंगना का यह वीडियो एडिटेड है

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान वह खुद कह रही हैं कि ‘ये जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो उन्हें वोट नहीं देगी…’ हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

कांग्रेस समर्थक जीतू बुरड़क ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कंगना को भीड़ देखने आती है वो वोट नहीं देती…रिट्वीट तो बनता है, हो जाओ शुरू…..’

सीमाब अख्तर ने लिखा, ‘सब लोग कंगना का चीज़ देखने आते हैं वोट कोई नहीं देगा भरी सभा में बोली कंगना’

शिवराज यादव ने लिखा, ‘कंगना को भीड़ देखने आती है वो वोट नहीं देती…देखिए कैसे कंगना रनौत खुद को हुस्न परी बता रही है। कंगना रनौत के लिए एक लाइक तो बनता है!’

मनराज मीना ने लिखा, ‘कंगना को भीड़ देखने आती है वो वोट नहीं देती…देखिए कैसे कंगना रनौत खुद को हुस्न परी बता रही है। कंगना रनौत के लिए एक लाइक तो बनता है!’

वहीं लोकेश पाकड़ और सत्य प्रकाश समेत कई अन्य यूजर्स ने यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं किया

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने मामले से संबंधित की-वर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 02 मई 2024 को प्रकाशित जागरण की एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक कंगना रनौत ने करसोग के नांवीधर में आयोजित जनसभा में विक्रमादित्‍य और उनकी मां पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि मां और बेटे दोनों को ही बेटियों का सम्मान करने नहीं आता। शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए और उनको प्रताड़ित किया और मां प्रतिभा सिंह कहती हैं कि मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे, वोट नहीं देंगे। वह भूल गए कि मैं चीज नहीं हिमाचल की बेटी हूं। इस तरह की भाषा उनको शोभा नहीं देती।

Source: Jagran

वहीं पड़ताल में आगे हमें ‘हिमाचल अभी अभी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर कंगना के इस बयान का पूरा वीडियो मिला। इसमें ठीक 56 सेकंड पर कंगना रनौत ने विक्रमादित्य और उनकी मां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि “शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए और उनको प्रताड़ित किया और मां प्रतिभा सिंह कहती हैं कि मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे, वोट नहीं देंगे… वह भूल गए कि मैं चीज नहीं हिमाचल की बेटी हूं। इस तरह की भाषा उनको शोभा नहीं देती।”

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि कंगना रनौत मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह पर हमला बोलते हुए उनके बयान का उल्लेख कर रही थीं। जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Congress Fact Check Kangana Ranaut Misleading कंगना रनौत फैक्ट चैक मंडी लोकसभा सीट मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे वीडियो

This website uses cookies.