सोशल मीडिया पर एक नवविवाहित जोड़े की तस्वीर वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कथावाचक ऋचा मिश्रा ने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला।
लौटन राम निषाद ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है। भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते हैं।’
ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है।
— Lautan Ram Nishad (@LautanRamNish) December 7, 2024
भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में… pic.twitter.com/ANrg80DZ3R
शोभनाथ राव ने लिखा, ‘ऋचा मिश्रा कथावाचक ने,एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है। भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते हैं।’
ऋचा मिश्रा कथावाचक ने,एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है।
— Shobhnath Rao (@ShobhnathRao) December 7, 2024
भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में… pic.twitter.com/RsZnPUj2Vy
चौधरी उत्तम चंद ने लिखा, ‘अफसोस ये कामिने हिंदू जगा रहे हैं, ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है।’
अफसोस ये कामिने हिंदू जगा रहे हैं,
— Er. CHAUDHARY UTTAM CHAND (@Rashtriya_123) December 8, 2024
ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है। pic.twitter.com/t9nJ3VgaYo
वहीं सूर्यसेन यादव ने लिखा, ‘ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहन पहले से ही एक दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से शादी कर चुकी है। ये पाखंडी आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते रहते हैं। इस नफ़रतों के जिम्मेदार कौन?’
ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहन पहले से ही एक दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से शादी कर चुकी है।
— Capt.Suryasen Yadav (@PilotSuryasen) December 8, 2024
ये पाखंडी आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते… pic.twitter.com/PprPUBKAzj
यह भी पढ़ें: पंडाल में भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान पता चला कि यह तस्वीर कथावाचक ऋचा मिश्रा की नहीं, कथावाचक चित्रलेखा की शादी की है। कथावाचक चित्रलेखा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर बताया है कि कुछ लोग देवी चित्रलेखाजी के विवाह के बारे में गलत अफवाहें फैला रहे हैं। देवीजी का विवाह किसी मुसलमान से नहीं हुआ है। देवी चित्रलेखाजी का विवाह बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के कश्यप गोत्रीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में श्री अरूण तिवारी जी के सुपुत्र श्री माधव तिवारी जी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ है।
पड़ताल में आगे हमने दावे के मुताबिक कथावाचक ऋचा मिश्रा के बारे में गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोन नंबर मिला। जिसपर संपर्क करने पर ऋचा मिश्रा की टीम ने बताया कि कथावाचक अभी अविवाहित हैं। उनके सम्बन्ध में मनगढ़ंत बातें फैलाई जा रही हैं, मुस्लिम से शादी जैसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
दावा | कथावाचक ऋचा मिश्रा ने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली। |
दावेदार | लौटन राम निषाद, सूर्यसेन यादव व अन्य |
निष्कर्ष | कथावाचक ऋचा मिश्रा द्वारा मुस्लिम युवक से शादी करने का दावा झूठा है। ऋचा मिश्रा अभी अविवाहित हैं। वहीं वायरल तस्वीर कथावाचक ऋचा मिश्रा की नहीं, कथावाचक चित्रलेखा की शादी की है। चित्रलेखा की शादी हिंदू युवक के साथ हुई है। |