अन्य

सोशल मीडिया में फर्जी सूचनाएं फैला रही हैं ‘पत्रकार’ कविश अजीज

सोशल मीडिया पर खुद को पत्रकार बताकर फेक न्यूज़ फैलाने वालों में कविश अजीज एक प्रमुख नाम है। कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करने के का दावा करने वाली कविश सोशल मीडिया पर अब एक फुल टाइम फेक न्यूज़ पेडलर की भूमिका निभा रही हैं। जो अक्सर भ्रामक, झूठी और फर्जी खबरें शेयर करती है। आइये अब तक कविश अजीज द्वारा फैलाई गई कुछ फर्जी खबरों पर नजर डालें।

क्रमांक दावा फैक्ट चेक
1. IIT-BHU गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलतBHU गैंगरेप के आरोपी जमानत मिलने पर जब घर पहुंचे तो बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर उनका स्वागत किया गया।गैंगरेप के आरोपियों का बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर करीबन 3 साल पुरानी हैं।
2. आजम खान के रिजॉर्ट से अवैध कब्जा कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गयासपा नेता आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर।आज़म खान के रिजॉर्ट का कुछ हिस्सा अवैध कब्जे की जमीन पर बनाया गया था। कोर्ट ने 2022 में इस अवैध कब्जे को मान्यता दी थी।
3. लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने नाव चलने का वीडियो फर्जीलखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बारिश की वजह से जलभराव होने के बाद चली नावलखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर नाव चलने का वीडियो एडिटेड है।
4. पीएम मोदी द्वारा उद्घाटित अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार नहीं गिरी
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की 20 मीटर बाउंड्रीवॉल एक ही बारिश में ढह गई।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर गिरी बाउंड्री वॉल स्टेशन का मुख्य हिस्सा नहीं है, बल्कि रेलवे और निजी भूमि के बीच की दीवार है। निजी भूमि पर खुदाई और जलभराव के कारण यह बाउंड्री वॉल गिरी है।
5. योगी सरकार द्वारा लखनऊ में सिर्फ मस्जिदों को तोड़ने का दावा भ्रामक योगी सरकार द्वारा लखनऊ के अकबरनगर में सिर्फ मस्जिदों को तोड़ा जा रहा है। अकबरनगर में अवैध रूप से निर्माण किया गया था, जिसे कोर्ट और वहां के निवासियों ने भी स्वीकार किया है। योगी सरकार वहां सिर्फ मस्जिदों को नहीं तोड़ रही, अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया में चार मंदिर भी शामिल हैं।
6. ‘वो गाल कौन सा था’… थप्पड़कांड को लेकर रिपोर्टर ने कंगना से नहीं पूछा यह सवालरिपोर्टर ने कंगना से सवाल पूछा था कि मैडम जी, वो गाल कौन सा था जिसपर थप्पड़ पड़ा?रिपोर्ट ने कंगना से गाल बताने को लेकर सवाल नहीं पूछा था। वायरल वीडियो एडिटेड है।
7. बीजेपी नेता पीयूष गोयल चुनाव आयोग पर दबाव बनाने नहीं पहुंचेकाउंटिंग से 48 घंटे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चुनाव आयोग पर दबाव बनाने के लिए चुनाव आयोग के कार्गयालय गए थे।असल में केवल भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता भी चुनाव आयोग से मिलने गए थे। दोनों पक्षों ने अपनी मांगें और चिंताएं आयोग के सामने रखीं। चुनाव आयोग से मिलना एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा था।
8. दिल्ली में ‘एक कप के लिए वोटर बिकने’ का दावा गलतदिल्ली में मतदान के दौरान वोटर को खरीदने के लिए कप नही बांटे गये थे।चुनाव आयोग ने पिंक बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगों को सम्मानित करने के लिए गिफ्ट दिया था।
9. जौनपुर में EVM से भरे ट्रक पकड़े जाने का दावा भ्रामकजौनपुर लोकसभा 73 मे वोटिंग के बाद , स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई।जौनपुर में स्ट्रांग रूम के पास EVM से भरी ट्रक के पकड़े जाने का दावा भ्रामक है। असल में ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं।
10. राहुल गांधी का पुतला जलाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लगने का वीडियो भ्रामककर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला जला रहे थे तभी भाजपाइयों की लुंगी में आग लग गई।यह वीडियो करीब 12 साल है। वायरल वीडियो कर्नाटक का नहीं, बल्कि केरल का है जहां केएसयू के कार्यकर्ताओं ने एमजी विश्वविद्यालय के चांसलर के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
11. गुजरात युनिवर्सिटी में नमाज पढ़ते वक्त विदेशी मुस्लिम छात्रों को पीटने का दावा भ्रामकगुजरात युनिवर्सिटी में नमाज पढ़ते वक्त हिंदू संगठन ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए विदेशी मुस्लिम छात्रों पर हमला किया।हिंदू संगठन ने हॉस्टल के बाहर खुले आसमान के नीचे नमाज पढने पर सुरक्षाकर्मी से सवाल पूछा था जिसके जवाब में आक्रोशित विदेशी मुस्लिम छात्र ने हमला किया। विदेशी छात्र के हमले के बाद तनाव बढ़ता है
12. पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर सवाल पर चुनाव आयोग द्वारा जवाब नहीं देने का वीडियो एडिटेड हैपीएम मोदी और अमित शाह को लेकर सवाल पर चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।यह वीडियो एडिटेड है। असल में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों के सवालों को एक साथ नोट किया और उसके बाद उनका जवाब दिया था।
13. पीयूष जैन को ‘दोषमुक्त’ करने का दावा भ्रामककानपुर के इत्र कारोबारी जिनके पास से  दिसंबर 2021 में 23 किलो सोना बरामद किया गया था। उन्हें स्पेशल सीजीएम ने दोषमुक्त कर दिया।कानपुर व्यापारी पीयूष जैन केवल सोना मामले में बरी हुए हैं, उनके ऊपर टैक्स चोरी का मामला अभी भी चल रहा है।
14. गुजरात में सड़क पर नमाज पढ़ने की वजह से मुस्लिम शख्स की गिरफ्तारी का दावा गलतगुजरात में सड़क पर नमाज पढ़ने की वजह से मुस्लिम शख्स को गिरफ्तारी किया गया।
मुस्लिम शख्स बाछल खान को नमाज अदा करने के कारण नहीं, सड़क पर जाम लगाकर नमाज पढ़ने के कारण गिरफ्तार किया गया है।
15. ‘विपक्षी सांसदों को अधिक सवाल पूछने के कारण ही सस्पेंड किया गया है’, हेमा मालिनी का यह वीडियो एडिटेड हेमा मालिनी कह रही है अपोजिशन इतना सवाल करता है इसीलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।हेमा मालिनी का यह वीडियो एडिटेड है। असल में उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें निलंबित किया गया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। उनको संसद के नियमों के हिसाब से काम करना चाहिए। ‘
16. लखनऊ में कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट और सामान बेचने का दावा भ्रामकलखनऊ में कश्मीर से ड्राई फ्रूट बेचने आए युवकों के साथ नगर निगम की टीम ने बदतमीजी किया। उनका सारा माल सड़क पर फेंक दिया।नगर निगम के अधिकारियों से अभद्रता के बाद लखनऊ पुलिस ने कश्मीरी युवकों का चालन किया था। साथ ही कश्मीरी युवकों को न मुसलमान होने की वजह से प्रताड़ित किया गया था, न ही उन्हें सामान बेचने से रोका गया।
17. कतर के अमीर ने गैस सप्लाई बंद करने की धमकी नहीं दीकतर के आमिर ने कहा है कि अगर गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो दुनिया भर में गैस की सप्लाई बंद कर दी जाएगी।यह वीडियो साल 2017 का है। इसका वर्तमान में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है।
18. इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी बच्चों को पिंजड़े में कैद करने वाला वीडियो भ्रामकइजरायल ने फिलिस्तीनी बच्चों को पिंजड़े में कैद कर लिया है। वायरल वीडियो मौजूदा इजरायल-हमास संघर्ष का नहीं हैं, इजरायल-हमास का संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था जबकि वीडियो उससे पहले से वायरल है।
19. अल्ताफ अंसारी की मौत मॉब लिंचिंग में नहीं, सड़क हादसे में हुई हैबिहार के मधुबनी में अल्ताफ अंसारी को शिवम सिंह और उसके चार साथियों ने मिलकर बेरहमी से मार डाला।अल्ताफ अंसारी की मौत हत्या नहीं, सड़क हादसे में हुई है।
20. जयपुर में जय श्री राम के नारे लगाकर मुस्लिम युवक की हत्या का दावा झूठाजयपुर में मोहम्मद इकबाल को भीड़ ने जय श्री राम का नारा लगाकर पीट-पीटकर मार डाला। जय श्री राम के नारे लगाकर मुस्लिम युवक की हत्या का दावा झूठा निकला। जांच में पाया गाया कि इकबाल की मौत रोड़ रेज़ में हुई है।
21. दिल्ली कोर्ट ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को बरी नहीं कियाकोर्ट ने दिल्ली में हुए दंगों के मामले में शाहरुख पठान समेत 10 लोगों को बरी कर दिया है।पुलिसकर्मी के ऊपर बंदूक तनाने वाले शाहरुख पठान को कोर्ट ने बरी नहीं किया है। असल में शाहरुख नाम के एक अन्य आरोपी को बरी किया है।  दोनों शाहरुख अलग-अलग हैं।
22. फिरोजाबाद में सड़क किनारे सिलेंडर से ऑक्सीजन लेते व्यक्ति का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरलफिरोजाबाद में एक मां अपने बेटे को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ आगरा से लेकर आई है और सड़क पर बैठ कर इलाज का इंतज़ार कर रही है। इलाज न मिल पाने पर सड़क पर लेटे और ऑक्सीजन लेते हुए एक व्यक्ति का वीडियो भ्रामक है। असल में अचानक बीयत बिगड़ने पर युवक की जान बचाने के लिए उसे सड़क पर लिटाकर ऑक्सीजन लगाई गई।
23. मुजफ्फरनगर के स्कूल में हिंदू बच्चों द्वारा मुस्लिम बच्चे की पिटाई का दावा भ्रामकमुजफ्फरनगर के स्कूल में टीचर ने मुस्लिम बच्चे को हिंदू बच्चे से पिटवायाटीचर द्वारा हिंदू बच्चों से मुस्लिम बच्चे को पिटवाने का दावा भ्रामक तरीके से पेश किया गया है। इसमें धर्म के आधार पर भेदभाव का मामला नहीं था।
24. लखनऊ के नहीं दुबई के लूलू मॉल का है वायरल गरबा वीडियोलखनऊ के लूलू मॉल में नवरात्रि के अवसर पर डांस हो रहा है।गरबा का यह वीडियो लखनऊ के लूलू माल का नहीं, दुबई के लूलू सुपर मार्केट का है।
25. रायबरेली में युवक को पीटने और जूता चटवाने की घटना में जातिगत एंगल नहीं हैउत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक अमन से जूता चटवाया गया।इस मामले में कोई जातिगत एंगल नहीं है। घटना में पीड़ित अजय सिंह और आरोपी दोनों ही सामान्य जाति से हैं।
26. बहराइच में हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, सांप्रदायिक एंगल नहीं हैदो पड़ोसियों की आपसी लड़ाई के चक्कर में बहराइच के एक इलाके में 23 मुसलमान के घरों को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया।बहराइच के सराय जगना में यह घर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाये गए थे। 2023 में राजस्व विभाग द्वारा नोटिस देने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है।
27. बुलंदशहर में मुस्लिम युवकों की पिटाई में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो मुस्लिम भाइयों को भीड़ ने पीटा। मुस्लिम युवकों की मॉब लींचिंग की गई।मुस्लिम युवकों की पिटाई में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मुस्लिम युवकों का दुकान पर सामान को वापस करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद लोगों ने उन्हें पीटा था।
28. दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मुसलमान लड़के की मॉब लिंचिंग का दावा भ्रामक है दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मुसलमान लड़के की हिंदुत्ववादी गुंडो द्वारा मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई।यह वीडियो अगस्त 2023 का है। पीड़ित युवक की पिटाई आपसी विवाद में की गई थी। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।
29. पैरों से आलू धोते व्यक्ति का वीडियो पुराना हैकुमार स्वीट्स में पैरों से आलू धुला जा रहा है। यह वीडियो जनवरी 2023 का है, जिसे भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
30. यूपी के झांसी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का दावा झूठा है
झांसी में चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप।झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए घर से भागी थी। लेकिन बॉयफ्रेंड नहीं आया तो उसने पड़ोसी युवकों से पैसे वसूलने के लिए अपनी बुआ के साथ मिलकर गैंगरेप की कहानी बनाई।
31. ‘पतंजलि बीफ बिरयानी’ की वायरल तस्वीर फर्जी हैबाबा रामदेव की पतंजलि बेच रही है बीफ बिरयानी।वायरल तस्वीर पाकिस्तान की नेशनल बिरयानी मिक्स कंपनी की मूल तस्वीर से फोटोशॉप की गई है। इसमें पतंजलि का लोगो एडिट किया गया है।
32. पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी का विरोध करने पर मुस्लिम युवक को पीटने का दावा गलत हैगाजियाबाद में हिंदुत्ववादी भीड़ मोटरसाइकिल पर जा रहे मुस्लिम भाई-बहन को मार रही है, क्योंकि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी का विरोध किया था। मुस्लिम लड़का अरमान ने लड़की को जबरदस्ती होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
33. वायरल वीडियो नेतन्याहू के आवास पर हमले का नहीं हैइजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के निजी आवास पर हिजबुल्लाह द्वारा ड्रोन से हमला किया गया।यह वीडियो नेतन्याहू के आवास पर हमले का नहीं, इजरायल द्वारा लेबनान पर किये गए हमले का है।
34. मलबे में दबी बच्ची की वीडियो गाजा की नहीं हैइजरायल के हमले से एक छोटी मासूम बच्ची मलबे फंस गई।इजरायल के हमले से मलबे फंसी बच्ची का वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो सीरिया का है जहां बच्ची अपने कमरे में एक छोटे से छेद से बाहर झांक रही है।
35. बाप बेटी की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है50 साल के पिता ने 24 साल की बेटी से शादी की।यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। अंकिता करोटिया ने इस वीडियो को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया था। इसके डिस्क्लेमर में बताया गया है कि वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है।
36. लखनऊ के कैथेड्रल चर्च के सामने हिंदू समूह ने ‘हरे कृष्ण, हरे राम’ का नारा नहीं लगायालखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन में हरे कृष्णा हरे राम के जयकारे लगे।चर्च के ठीक सामने नारे लगाने का दावा झूठा है। यह नारे रॉयल कैफे के पास लगाए गए, जो कैथेड्रल चर्च से लगभग 250-300 मीटर की दूरी पर है।
37. वायरल वीडियो भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट करने का नहीं है मुंह पर मास्क, हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां इतनी बेदर्दी से भारतीयों को अमेरिका से निकाला जा रहा।यह वीडियो अमेरिका से कोलंबियाई नागरिकों को डिपोर्ट करने का है।
38. मिल्कीपुर में बुजुर्ग द्वारा भाजपा को 6 वोट देने का दावा भ्रामक हैमिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में एक शख्स ने अकेले बीजेपी को 6 वोट डालेमिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में एक शख्स द्वारा भाजपा को 6 वोट देने का दावा गलत है। उन्होंने बताया कि यह 6 वोट उन्होंने अकेले नहीं डाले हैं। उनके परिवार ने 6 लोग हैं वह उन्हें लेकर वोट देने गए थे। सबने मिलकर 6 वोट डाले हैं।
39. एकनाथ शिंदे द्वारा हाजी मलंग दरगाह पर जाने का वीडियो पुराना है एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के कल्याण में हाजी मलंग दरगाह पर पहुंचे।मलंग गढ़ मंदिर में पूजा करते एकनाथ शिंदे का वीडियो हाल ही का नहीं बल्कि मार्च 2024 का है ।

Share
Tags: Anti Hindu Congress Fact Check Fake News kavish aziz Misleading PM Modi कविश अजीज फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.