हिंदी

केशव मौर्या का बयान: ‘मोदी के PM रहते किसानों का हित नहीं हो सकता’ एडिटेड है

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते हुए ना तो कभी किसानों का हित हो सकता है, ना ही देश का हित हो सकता है ना देशवासियों का हित हो सकता है।

इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के उत्तर पश्चिम मुंबई के मीडिया प्रभारी सलाम इस्लाम खान, NSUI सदस्य हैप्पी पाल, सपा युवजन सभा के जिला महासचिव निखिल जयसवाल, AAP समर्थक पंकज गुप्ता समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

वीडियो को समाजवादी पार्टी सदस्य सलाम इस्लाम खान ने भी शेयर किया था जिनके पूर्व के कई सोशल मीडिया पोस्ट को हमारी टीम फैक्ट चेक कर फर्जी साबित कर चुकी है। इसलिए इस बार भी हमनें उनके दावे को सन्देहास्पद मानकर इसकी पड़ताल शुरू की।

Fact Check

वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे कुछ शब्दों जैसे “किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देशवासियों, केशव प्रसाद” को इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक जागरण द्वारा फरवरी 2021 में प्रकाशित एक न्यूज आर्टिकल मिल गया जिसमें बताया गया गया था कि डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने फेसबुक लाइव होकर कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर देश के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

यहां से वीडियो का संकेत लेते हुए हमनें केशव प्रसाद के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाकर 3 फरवरी 2022 को उनके द्वारा अपलोड किया गया लाइव वीडियो देखा। 23 मिनट 45 सेकंड वाले इस लाइव वीडियो को पूरा सुनने के बाद हमें पता चला कि 1 मिनट 9 सेकंड टाइम फ्रेम में मौर्या ने कहा कि “ये देश जानता है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रहते हुए न तो कभी किसानों का अहित हो सकता है, न ही देश का अहित हो सकता है, न देशवासियों का अहित हो सकता है।”

स्त्रोत : केशव प्रसाद मौर्या फेसबुक पेज

आगे पड़ताल के दौरान ही इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट नामक न्यूज पोर्टल का एक न्यूज आर्टिकल मिल गया जिसमें मौर्या के बयान का जिक्र था। आर्टिकल के अनुसार मौर्या ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते हुए ना तो कभी किसानों का अहित हो सकता है, ना ही देश का अहित हो सकता है ना देशवासियों का अहित हो सकता है।

स्त्रोत : ग्राउंड इंडिया रिपोर्ट पोर्टल

यहां ध्यान देने योग्य बात है कि अपने फेसबुक लाइव वीडियो में मौर्या ‘अहित‘ शब्द का प्रयोग कर रहे हैं जबकि वायरल वीडियो में ऐसा दिखाया गया है कि उन्होंने ‘हित‘ शब्द है इस्तेमाल किया जिससे बयान का अर्थ ही उल्टा हो जाता है।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि केशव प्रसाद मौर्या के असली वीडियो में छेड़छाड़ कर उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है ताकि उनके बारे में जनता में भ्रम फैले।

Claim केशव मौर्या ने कहा कि मोदी के PM रहते हुए न कभी देश का हित हुआ, और न ही कभी किसानों का हित हो सकता है।
Claimed byसपा के उत्तर पश्चिम मुंबई के मीडिया प्रभारी सलाम इस्लाम खान, NSUI सदस्य हैप्पी पाल, सपा युवजन सभा के जिला महासचिव निखिल जयसवाल, AAP समर्थक पंकज गुप्ता समेत अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा फर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !


Share
Tags: UP Deputy CM Farmers Edited Video Live Fact Check Farmers Protest

This website uses cookies.