हिंदी

द वायर के ‘भजन से कुपोषण कम होगा’ वाले आर्टिकल का सच ये है

सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि ‘मन की बात’ के 92 वें एपिसोड में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भजन करना, कुपोषण को कम करने के समाधान का, एक हिस्सा हो सकता है।

इस खबर की स्क्रीन शॉट को यूजर्स द वायर के न्यूज आर्टिकल के आधार पर शेयर कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल 30 अगस्त को द वायर ने एक आर्टिकल ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें कैप्शन था, ‘मन की बात’ के 92वें एपिसोड में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भजन करना कुपोषण को कम करने के समाधान का हिस्सा हो सकता है।” (हिंदी ट्रांसलेशन))

इस आर्टिकल में हेडलाइन थी, “प्रिय पीएम मोदी: अच्छा खाना कम करेगा कुपोषण का बोझ, भजन नहीं” (हिंदी ट्रांसलेशन)।

आर्काइव लिंक

इस आर्टिकल के जरिए द वायर ने बताना चाहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि भजन गाना कुपोषण के बोझ को कम कर सकता है।

Fact Check

हमनें द वायर के दावे की पड़ताल की तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन में काफी अंतर समझ आया और ज्ञात हुआ कि यह पूरी तरह से भ्रामक है।

दरअसल ‘मन की बात’ के 92वें संस्करण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के दतिया जिले में चल रहे ‘मेरा बच्चा अभियान’  के सफल क्रियान्वयन की सराहना की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “आप कल्पना कर सकते हैं, क्या कुपोषण दूर करने में गीत – संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हो सकता है ? मध्य प्रदेश के दतिया जिले में “मेरा बच्चा अभियान” में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। यहां इस अभियान के बाद न सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ी बल्कि कुपोषण भी कम हुआ।”

आगे उन्होंने कहा, “इस अभियान के दौरान जिले में भजन कीर्तन हुए, जिसमें पोषण गुरु कहलाने वाले शिक्षकों को भी बुलाया गया। एक मटका कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एक मुट्ठी अनाज लेकर आती हैं और शनिवार को इसी से बाल भोज तैयार होता है।”

अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी के साथ भजन-कीर्तन, गीत-संगीत के माध्यम से जिले में कुपोषण दूर करने में सफलता हासिल की।

आर्काइव लिंक

यहाँ ध्यान देने योग्य है कि प्रधानमंत्री ने ‘कुपोषण कम करने में भजन सहायक हो सकती है’ वाला बयान दतिया जिले में चलाए जा रहे “मेरा बच्चा अभियान” के संदर्भ में दिया है ना कि उनका अपना कोई विचार है।

“मेरा बच्चा अभियान” में भजन कीर्तन का प्रयोग

आगे “मेरा बच्चा अभियान” में भजन कीर्तन कैसे सहायक हुए हैं इसको लेकर रिसर्च की तो हमें दतिया जिले के कलेक्टर संजय कुमार का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में कलेक्टर ने अपनी ही पहल की प्रधानमंत्री द्वारा की गई प्रशंसा के प्रति उत्तर में धन्यवाद ज्ञापित करने वाला एक बयान दिया।

इस बयान में कलेक्टर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों में कुपोषण को दूर करने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रति मंगलवार को मंगल दिवस का आयोजन कर कुपोषित बच्चों के परिवार को पोषण वाटिका द्वारा उत्पादित सब्जियां प्रदाय कर बच्चों को उनका सेवन कराया जाकर कुपोषण कम करने की पहल की गई। इस कार्य में स्थानीय जन समुदाय का भी विशेष सहयोग रहा। जिसका परिणाम यह रहा कि अति कम वजन के बच्चों के स्वास्थ्य में एक साथ काफी सुधार देखने को मिला और बच्चों की उपस्थिति में इजाफा हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि कुपोषण को दूर करने में जो प्रयोग हुए हैं उसमें स्थानीय लोक गायन एवं मंडलियों का प्रभावी इस्तेमाल संदेश के संप्रेषण के लिए किया जा सकता है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने बधाई दी है और खुशी व्यक्त की है कि इस प्रकार का प्रयोग कुपोषण के क्षेत्र में और अन्य क्षेत्र में किया जा सकता है क्योंकि लोक गायन और भजन मंडली स्थानीय लोगों के दिल और दिमाग में बड़ी आसानी और मनोरंजक एवं आकर्षक तरीके से पहुंच जाता है और उसी के साथ संदेश भी पहुंचाता है।

कलेक्टर ने कहा कि दतिया जिले में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए “मेरा बच्चा अभियान” चालू किया गया था। तमाम दूसरे उपायों के अतिरिक्त स्थानीय महिला एवं पुरुषों की भजन मंडली हैं उनका लोक गायन है जो पहले के गीत हैं उनकी पैरोडी बनाकर सुपोषण के महत्व और कुपोषण को दूर करने का संदेश लोगों तक पहुंचा जिसकी सराहना प्रधानमंत्री ने की।

आर्काइव लिंक

अभियान को मिल चुका प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड

पोषण अभियान अंतर्गत वर्ष 2021-22 में एक अभिनव ”मेरा बच्चा अभियान” के तहत जन भागीदारी के माध्यम से कुपोषण कम करने की दिशा में दतिया जिले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलेक्टर संजय कुमार को 21 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में 15 वें सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया था।

इस प्रकार से दतिया कलेक्टर संजय कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे बयान के संदर्भ से साफ ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री ने ‘मेरा बच्चा अभियान’ के तहत कुपोषण दूर करने के लिए स्थानीय लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु भजन मंडलियों के प्रयोग का जिक्र किया था।

Claim‘मन की बात’ के 92वें एपिसोड में, PM मोदी ने कहा कि भजन करना कुपोषण को कम करने के समाधान का हिस्सा हो सकता है।
Claimed byद वायर
Fact Checkशीर्षक भ्रामक है, PM ने MP के दतिया जिले में चलाए जा रहे ‘मेरा बच्चा अभियान’ के तहत कुपोषण दूर करने के लिए स्थानीय लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु भजन मंडलियों के प्रयोग का जिक्र किया था।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

Share
Tags: PM Modi 92th Mann Ki Baat Datia MP Malnutrition Bhajan Kirtan Fact Check Misleading The Wire

This website uses cookies.