सोशल मीडिया में अलग-अलग वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यूपी के लखनऊ में प्रशासन ने कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की, उनका सामान फेंक दिया। इस वीडियो के साथ कश्मीरी युवकों का धर्म बताते हुए घटना को सांप्रदायिक एंगल दे रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि कश्मीर चाहिए लेकिन कश्मीरी नहीं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि कश्मीरी युवकों को सामान बेचने से रोका जा रहा है।
कट्टरपंथी हैंडल नरगिस बानों ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे कश्मीर के लोगो का दर्द आप सभी को सुनना चाहिए , लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरियों के ड्राई फ्रूट सड़क पर फेंक दिए और उनके साथ बहुत घटिया सुलूक किया , आखिर कश्मीर के लोगो से इतनी नफरत क्यो ?’
हमारे कश्मीर के लोगो का दर्द आप सभी को सुनना चाहिए ,
— Nargis Bano (@NargisBano70) December 17, 2023
लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरियों के ड्राई फ्रूट सड़क पर फेंक दिए और उनके साथ बहुत घटिया सुलूक किया ,
आखिर कश्मीर के लोगो से इतनी नफरत क्यो ? pic.twitter.com/gXoQ00kXj9
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर और इस्लामिष्ट प्रोपेगेंडाबाज मोहम्मद जुबैर ने इस घटना में में फैक्ट्स बताने की बजाए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कश्मीरी विक्रेता को यूपी पुलिस ने थप्पड़ मारा’
Kashmiri vendor slapped by @Uppolice https://t.co/duxsXus7iS
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 17, 2023
सत्य प्रकाश भारती ने लिखा, ‘मुस्लिम व्यक्ति के ड्राई फ्रूट फेंक दिए गए- बोला- यह भी नहीं समझते बच्चे हैं हमारे, कश्मीर में कोई काम नहीं है’ जम्मू कश्मीर से ड्राई फ्रूट बेचने लखनऊ आये मुस्लिम युवकों की नगर निगम के कर्मचारियों ने पिटाई की। सारे ड्राई फ्रूट सड़क पर फेंक दिए।’
"मुस्लिम व्यक्ति के ड्राई फ्रूट फेंक दिए गए- बोला- यह भी नहीं समझते बच्चे हैं हमारे,कश्मीर में कोई काम नहीं है"
— Satya Prakash Bharti (@Satyamooknayak) December 17, 2023
जम्मू कश्मीर से ड्राई फ्रूट बेचने लखनऊ आये मुस्लिम युवकों की नगर निगम के कर्मचारियों ने पिटाई की। सारे ड्राई फ्रूट सड़क पर फेंक दिए। pic.twitter.com/679t7uHIEM
वामपंथी अशोक कुमार पाण्डेय ने लिखा, ‘बरसों से सर्दियों में कश्मीरी मैदानी इलाक़ों शॉल, सूखे मेवे वगैरह बेचने आते रहे हैं। अब कश्मीर में घर बनाने से लेकर व्यापार तक की पूरी आज़ादी की बात करने वाले कश्मीरियों को अपने इलाक़ों में सामान बेचने से रोकना चाहते हैं। अच्छा है।’
बरसों से सर्दियों में कश्मीरी मैदानी इलाक़ों शॉल, सूखे मेवे वगैरह बेचने आते रहे हैं।
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 18, 2023
अब कश्मीर में घर बनाने से लेकर व्यापार तक की पूरी आज़ादी की बात करने वाले कश्मीरियों को अपने इलाक़ों में सामान बेचने से रोकना चाहते हैं।
अच्छा है।
मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी मुसलमानों पर पुलिस का कहर इस साल भी जारी है। पुलिस ने कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स विक्रेता के सामान सड़क पर फेंक दिए और पीटते हुए गाड़ी में ठूंस कर उठा ले गई। भारत सरकार को कश्मीर तो चाहिए लेकिन कश्मीरी मुसलमान नही चाहिए। ड्राई फ्रूट्स बेच कर परिवार चलाने वाले कश्मीरियों पर सरकारी जुल्म जारी है।’
उत्तरप्रदेश लखनऊ
— Muhammad Tanveer | تنوير (@Tanvirpost) December 17, 2023
सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी मुसलमानों पर पुलिस का कहर इस साल भी जारी है।
पुलिस ने कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स विक्रेता के सामान सड़क पर फेंक दिए और पीटते हुए गाड़ी में ठूंस कर उठा ले गई।
भारत सरकार को कश्मीर तो चाहिए लेकिन कश्मीरी मुसलमान नही चाहिए।… pic.twitter.com/RNKPOatmoD
कविश अजीज ने लिखा, ‘इनको कश्मीर चाहिए लेकिन कश्मीरी से मोहब्बत करना यह नहीं जानते हैं। लखनऊ में कश्मीर से ड्राई फ्रूट बेचने आए युवकों के साथ नगर निगम की टीम ने बदतमीजी किया। उनका सारा माल सड़क पर फेंक दिया।’
इनको कश्मीर चाहिए लेकिन कश्मीरी से मोहब्बत करना यह नहीं जानते हैं।
— Kavish Aziz (@azizkavish) December 17, 2023
लखनऊ में कश्मीर से ड्राई फ्रूट बेचने आए युवकों के साथ नगर निगम की टीम ने बदतमीजी किया। उनका सारा माल सड़क पर फेंक दिया। pic.twitter.com/BunMjc8oer
आसिफ खान ने लिखा, ‘लखनऊ नगर पालिका टीम द्वारा गरीब कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं को परेशान किया गया। वे इन गरीब लोगों को क्यों निशाना बना रहे हैं?’
Poor Kashmiri dry fruit vendors were harassed by Lucknow Municipality team.
— Md Asif Khan (@imMAK02) December 17, 2023
Why are they targeting these poor people? pic.twitter.com/7hqIUeA7MN
मोबिन ने लिखा, ‘कैसे बन पाएगा राम राज्य? कश्मीर को भारत का स्वर्ग माना जाता है,और वहा के लोगो से इतनी नफरत क्यों है? लखनऊ में सड़क किनारे ड्राई फ्रूट बेच रहे इस कश्मीरी का सामान फिर फेंका गया. लखनऊ में कश्मीरियों के साथ इस तरह का सलूक क्यों?’
कैसे बन पाएगा राम राज्य?
— Mobin LLB (@immobink) December 17, 2023
कश्मीर को भारत का स्वर्ग माना जाता है,और वहा के लोगो से इतनी नफरत क्यों है?
लखनऊ में सड़क किनारे ड्राई फ्रूट बेच रहे इस कश्मीरी का सामान फिर फेंका गया.
लखनऊ में कश्मीरियों के साथ इस तरह का सलूक क्यों? pic.twitter.com/r2AfJFSWce
फैक्ट चेक
इस मामले की पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक गोमती नगर गांधी सेतु के फुटपाथ कश्मीरी युवक अपना सामान बेच रहे थे। जब नगर निगम ने उनको वहां से हटाने के लिए अभियान चलाया। उसके बाद ही कुछ कश्मीरी युवक नाराज होकर हंगामा करने लगे। कश्मीरी युवकों ने नगर निगम दस्ते के साथ गए ट्रैक्टर नंबर 2921 के चालक विपुल की जमकर पिटाई कर दी, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। चालक को कई जगह जगह पर चोटें आई हैं। जिसे नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया है। इसके अलावा एक कश्मीरी युवक ट्रैक्टर पर चढ़ गया और मेवे सड़क पर फेंकने लगा। कुछ कश्मीरी युवकों ने नगर निगम दस्ते को घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला, जिसके बाद ड्राई फ्रूट बेचने वालों को खदेड़ा गया। पुलिस की तरफ से सात कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चालान कर दिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 1090 चौराहे से समता मूलक चौराहे तक पुल के किनारे दर्जनों की संख्या में कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट बेचते हैं। इससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। नगर निगम प्रशासन की ओर से इन कश्मीरी युवकों को दुकानें न लगाने की पहले से ही चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी युवकों ने सुबह से ही फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली थी। सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां से गुजरना था। वह एक कार्यक्रम में जाने के लिए पांच कालीदास मार्ग से होते हुए 1090 चौराहा होते हुए समता मूलक की ओर से निकलना था।
पड़ताल में हमने एक्स पर एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में एक कश्मीरी युवक नगर निगम के ट्रैक्टर पर चढ़कर मेवे सड़क पर फेंकते हुए नजर आ रहा है।
Vip movement tha नगर निगम ने हटने को कहा तो धौंस दिखा कर उलझने लगे।
— Satyam Mishra/सत्यम् मिश्र (@satyammlive) December 17, 2023
माल खुद फेंका था इन लोगों ने,जब अपने राज्य से दूर दूसरे राज्य में ऐसा कर रहे हैं तो समझा जा सकता है कश्मीर में क्या करते होंगे।#Lucknow https://t.co/MuTxqD8Sn3 pic.twitter.com/cCGXyj4twd
वहीं इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बताया है कि 1090 चौराहे और समतामूलक के बीच गोमती पुल एक वीआईपी मार्ग है, इस मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या रहती है। यहाँ कई लोग ड्राईफ्रूट बेचते हैं, इस सम्बन्ध में पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया है। आज सुबह मुख्य अतिथि का यहाँ मूवमेंट था इसीलिए नगर निगम की टीम वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए गयी। लेकिन उन युवकों ने नगर निगम की टीम के साथ अभद्रता की। जानकारी होने पर पुलिस सभी युवकों को आवश्यक बल प्रयोग कर थाने ले आई और उनका चालान किया गया। इस सम्बन्ध में सभी युवकों को कहा गया है कि यह वीआईपी रूट है, यहाँ अतिक्रमण न करें।
थाना गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत गोमती पुल पर नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में @east_dcp द्वारा दी गई बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/Qy3nxScsdC
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) December 17, 2023
अपनी पड़ताल में हमे पता चला कि नगर निगम की टीम ने इससे पहले भी कश्मीरी युवकों को सड़क पर अतिक्रमण करने पर एक्शन लिया है। 29 नवम्बर 2023 को प्रकाशित ETV की रिपोर्ट में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया है कि शहर में कुछ मार्ग पूरी तरह से नो वेंडिंग जोन हैं, वहां किसी भी व्यक्ति को दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया है कि जहाँ नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाये गए हैं। वहां रेहड़ी, पटरी वालों दुकान लाने की छूट दी गयी है। वहीं नगर निगम जोन-4 के अधीक्षक विजय शंकर हर वर्ष कश्मीरी युवकों को गोमती ब्रिज और समतामूलक चौराहे पर ड्राईफूट बेचने से मना करता है। यह क्षेत्र नो वेंडिंग जोन के साथ साथ मुख्यमंत्री आवास के नजदीक है। हम सख्ती दिखाने के लिए सामान भी जब्त करते हैं लेकिन बाद में वापस कर देते हैं।
पड़ताल में हमे पूर्व निर्धारित वेंडिंग जोन की लिस्ट भी मिली। इस लिस्ट में 239 जगहों पर रेहड़ी, पटरी वालों को सामान बेचने की छूट दी गयी है।
— Vivek Rai (@vivekraijourno) November 26, 2023
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि नगर निगम के अधिकारियों से अभद्रता के बाद लखनऊ पुलिस ने कश्मीरी युवकों का चालन किया। साथ ही कश्मीरी युवकों को न मुसलमान होने की वजह से प्रताड़ित किया गया था, न ही उन्हें सामान बेचने से रोका गया है। कश्मीरी युवक को नो वेंडिग जोन में सामान बेचने से मना किया गया है।
दावा | लखनऊ में कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की गयी और सामान बेचने से रोका गया |
दावेदार | मोहम्मद जुबैर, अशोक कुमार पांडेय, कविश अजीज समेत अन्य |
फैक्ट | भ्रामक |