अन्य

‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नायक है….’ लालकृष्ण आडवाणी का यह बयान फर्जी है

लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और इस समय सभी राजनीतिक दल और उनके नेता जनता के सामने अपने को उपयुक्त और उचित साबित करने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक वायरल बयान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का हवाला दिया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी भारतीय जनता के नायक हैं। इस बयान को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

कांग्रेस नेता विकाश बंसल ने कहा, ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है : लालकृष्ण आडवाणी. ( अवधभूमि डाट काम ) 7. मई. 2024.

देश की पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूँ लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूँ कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा। लालकृष्ण आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में उन्हें मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया है ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।‘

सीरियल फेक न्यूज़ पेडलर मनीष कुमार एडवोकेट ने लिखा, ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है: लालकृष्ण आडवाणी. देश की पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूँ लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूँ कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। राहुल गांधी ने भारत देश को एक नई दिशा प्रदान कर सकते है, मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा। लाल कृष्णा आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में उन्हें मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया है ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।‘

विकाश बंसल और मनीष कुमार के साथ ही, लाल कृष्ण आडवाणी के इस बयान को कांग्रेस के कार्यकर्ता सागर, प्रोफेसर मधु पाटिल ,हरीश प्रसाद सेमवाल, INC न्यूज़, संदीप चौधरी कमेंट्री, डाक्टर मनमोहन सिंह पैरोडी अकाउंट, इंडिया अवकेंड, हरीश मीणा, और शिवेंद्र सिंह ने भी साझा किया।

यह भी पढ़ें: ‘मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे, वोट नहीं देंगे….’, कंगना का यह वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कथित बयान की जाँच के लिए हमने बयान का वर्ड्स का गूगल सर्च किया, जिसके बाद हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जहां आडवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का नायक बता रहे हैं। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए अवधभूमि डॉट कॉम मीडिया पोर्टल से संपर्क किया। हमने उनसे पूछा कि क्या आडवाणी ने यह बयान आपसे निजी तौर पर बातचीत में दिया है तो अवधभूमि ने इससे इनकार किया। हमने उनसे इस खबर का सोर्स पूछा तो उन्होंने जवाब में बताया कि इस खबर को हम बेवसाईट से हटा रहे हैं।

पड़ताल में हमने टाउनहॉल टाइम्स से सम्पर्क किया। हमने इस अख़बार के एडिटर इन चीफ सुरेन्द्र कुमार से बात की, उन्होंने हमे इस खबर का आधिकारिक सोर्स नहीं बताया। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें कई लोगों ने बताया कि खबर गलत छप गयी है।

निष्कर्ष:  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को नायक नहीं कहा हैं। वायरल बयान फर्जी है। मीडिया पोर्टल अवधभूमि डॉट कॉम जिसके हवाले से यह खबर वायरल थी, उन्होंने भी अपने वेबसाइट से इस खबर को हटा दिया है।

दावा लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नायक है
दावेदारकांग्रेस नेता एवं उनके समर्थक
फैक्ट चेकफर्जी

यह भी पढ़ें: हैदराबाद के निजाम ने देश को 5 हजार किलो सोना दान नहीं दिया था

Share
Tags: Congress Fake News Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.