धर्म

लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी नहीं की

सोशल मीडिया में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी की तस्वीरें वायरल है, इन तस्वीरों के साथ दावा है कि अंजली बिरला ने एक मुसलमान से शादी की है।

तनवीर ने लिखा, ‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी है आखिर क्या वजह है जितने मुस्लिम विरोधी नेता है अपने देश मे वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते है। @ChandanSharmaG @MrSinha_ जैसे हिंदी नामी को क्यों नही चुनते? क्या हिंदी नामी लड़के भरोसे के लायक नही?’

माही ने लिखा, ‘अंधभक्तों एक और मुस्लिम जीजा मुबारक हो 😂 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि व अनीस ने रचाया विवाह’

शोभनाथ राव ने लिखा, ‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी… आखिर क्या वजह है जितने मुस्लिम व इस्लाम विरोधी RSS के नेता है अपने देश मे वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार जैसे नाम वाले क्यो चुनते है? @ChandanSharmaG @MrSinha_ जैसे हिंदी नामी को क्यों नही चुनते? क्या हिंदी नाम वाले लड़के भरोसे के लायक नही होते?’

साद अंसारी ने लिखा, ‘मुबारक हो धर्म के अंधभक्त ठेकेदारों अब्दुल तुम्हारा फिर जीजा बन गया: कोटा (राजस्थान): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी “अंजलि” व “अनीस” ने रचाया विवाह’

मोहम्मद अहमद फारुकी ने लिखा, ‘ओम बिरला की बेटी को मुल्ला ले कर भाग गया (अरे भागा नहीं भाई डंके की चोट पर शादी कर लिया’

चांदनी ने लिखा, ‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी ‘मुस्लिम’ अनीस राजानी से करवा दी है मुस्लिम विरोधी नेता अपने दामाद मुस्लिम नौजवान चुनते हैं। आखिर क्या वजह है… शर्मा, कुमार, यादव, सिंह, मिश्रा, जैसे हिंदी नामी को क्यों नही चुनते? क्या हिंदी नामी लड़के भरोसे के लायक नही?’

इसके अलावा मिस्टर कूल, दिव्या कुमारी, मोहम्मद इमरान, IND स्टोरी ने भी यही दावा किया है।

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे सबसे पहले इस कार्यक्रम में शामिल एंकर अंकित खंडेलवाल की फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में हिन्दू रीति-रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम होते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके बाद हमे भाजपा नेता धीरज सिंह मीना की फेसबुक प्रोफाइल पर वैवाहिक कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें मिली। धीरज की इस पोस्ट के मुताबिक वो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इसीलिए हमने फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद मोबाइल नम्बर की मदद से उनसे सम्पर्क किया। धीरज ने बातचीत में बताया कि अनीश राजानी मुस्लिम समाज से नहीं हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए उन्होंने हमे परिवार के मित्र दिव्यांक का मोबाइल नम्बर दिया। दिव्यांक ने बताया कि अनीश हिन्दू सिंधी हैं। वो राजस्थान के कोटा निवासी हैं।

इसके अलावा हमे वैवाहिक कार्यक्रम से सम्बन्धित एक कार्ड भी मिला। इस कार्ड में अनीश राजानी के पिता नरेश राजानी और मां का नाम सिमरन राजानी है।

दावालोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी की है।
दावेदारतनवीर, शोभनाथ, माही समेत अन्य
निष्कर्षअंजली का पति मुस्लिम नहीं, हिन्दू सिंधी है।

Share

This website uses cookies.