Home अन्य मणिपुर की गवर्नर नहीं शामिल हुई RSS की मीटिंग में, कांग्रेसियों का दावा निकला फर्जी
अन्यहिंदी

मणिपुर की गवर्नर नहीं शामिल हुई RSS की मीटिंग में, कांग्रेसियों का दावा निकला फर्जी

Share
Share

देश का उत्तर पूर्वी का एक हिस्सा हिंसा, दंगे और आगजनी के चपेट में है। तीन मई से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। 50 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़कर रिलीफ कैम्प में रहने को मजबूर हैं। कुकी और मैतेई के बीच चल रहे इस जातीय संघर्ष में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस मुश्किल घड़ी में भी कांग्रेस अपना एजेंडा चला रही है।

इस एजेंडा के तहत कांग्रेसियों द्वारा अब एक नया वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग बैठे हुए दिख रहे हैं, वहीं उनके बीच खड़ा एक व्यक्ति मणिपुर और कुकी समजा के बारे में कुछ बोल रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह सबके सामने अपनी कुछ मांगे रख रहा है।

ट्विटर पर खुद को तेलंगाना से कांग्रेस अल्पसंख्यक संयोजक बताने वाली ‘अस्मा’  ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए  लिखा, “राहुल गांधी ने कह था कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया। मणिपुर की राज्यपाल अल्पसंख्यक कुकियों के खिलाफ नफरत से प्रेरित एजेंडे के तहत RSS प्रायोजित बैठक में शामिल हुई।” 

https://twitter.com/asmatasleem13/status/1692812084948418737?s=20

सुजा नाम की कांग्रेसी ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “मणिपुर की राज्यपाल की मौजूदगी में अल्पसंख्यक कुकियों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है।” 

https://twitter.com/shuja_2006/status/1692917774354391450?s=20

दीप्तांगशु चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मणिपुर की राज्यपाल इंफाल में राइट विंग की मीटिंग में क्या कर रही हैं, जिसमें अल्पसंख्यक कुकियों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही रही है? यह अस्वीकार्य है!” 

https://twitter.com/ColDiptangshu/status/1692826834478715008?s=20

कांग्रेस की आईटी सेल द्वारा इसी तरह के कई दावे हमें मिले हैं, जिसे आप यहां, और यहां देख सकते हैं. ऐसे में सवाल उठत्ता है कि क्या सच में मणिपुर की गवर्नर ने RSS की मीटिंग में भाग लिया था, जिसमें कुकियों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही रही है? आइये जानते हैं कि आखिर क्या है इस दावे का सच? 

यह भी पढ़े: Unacademy से निकाले जाने के बाद करण सांगवान का BJP को रिप्लाई देने वाला वीडियो भ्रामक

फैक्ट चेक 

अपनी पड़ताल में सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा। इस दौरान हमारा ध्यान पीछे लगे पोस्टर पर गया। इस पोस्टर पर ‘Save Manipur Save India from Kuki Narcho Terrorsim’ लिखा है। साथ ही पोस्टर में कई संगठनों के नाम लिखे हैं। हमने गूगल पर इन संगठनों को सर्च किया तो हम ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन‘ के फेसबुक पेज पर पहुंचे।

इस पेज पर हमें उस व्यक्ति के कई वीडियो मिले, जो वायरल वीडियो में भाषण देते हुए दिख रहा है। इसका नाम ‘सोहन गिरी’ है. हमें इसका फेसबुक प्रोफइल भी मिला। जिसमें वायरल वीडियो से जुड़ी और उस वक्त की कई तसवीरें हैं, जोकि 10 अगस्त 2023 को पोस्ट की गई हैं। इन तस्वीरों में वायरल वीडियो वाली महिला का चेहरा स्पष्ट देखा जा सकता है। फेसबुक पोस्ट के मुताबक यह कार्यक्रम मणिपुर में हिंदू मैतई के सपोर्ट में किया गया था। इसमें सरकार से एनआरसी लागू करने,  मणिपुर से विदेशी अप्रवासियों को बहार निकालने और मैतई हिंदू समुदाय को बचाने और सुरक्षित रखने जैसी कई मांगे की गई। 

अपनी पड़ताल में हमें आगे उस महिला की फेसबुक प्रोफाइल मिली, जिन्हें मणिपुर का गवर्नर बताया जा रहा है। उस महिला का नाम शबनम कुंद्रा जैन है।उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर उनकी तस्वीर भी देखी जा सकती है। 

आपको बता दें कि मणिपुर की गवर्नर अनुसुइया उइके हैं। वीडियो में दिखने वाली शबनम कुंद्रा जैन की फोटो को गवर्नर अनुसुइया की फोटो से तुलना करने पर दोनों की तस्वीर में साफ अंतर देखा जा सकता है।

अंत में हमें माणिपुर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें पुलिस ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखने वाली महिला मणिपुर की गवर्नर नहीं है. साथ ही यह अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी. 

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेसियों द्वारा फैलाया जा रहा वीडियो झूठा है.  वीडियो में दिखने  वाली महिला मणिपुर की राज्यपाल नहीं है और न ही वो RSS की किसी मीटिंग में शामिल हुई. वहीं वीडियो में कुकियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बात भी झूठी निकली.

दावामणिपुर की राज्यपाल RSS की मीटिंग में शामिल हुई, जिसमें कुकियों के खिलाफ नफरत फैलाई गई.
दावेदारकांग्रेसी
फैक्ट चेकझूठ

यह भी पढ़ेस्लम इलाके की यह तस्वीर भारत की नहीं, झूठे दावे क साथ किया जा रहा वायरल

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share