Home हिंदी नहीं, CBI ने मनीष सिसोदिया को AAP छोड़ने के लिए नहीं कहा
हिंदी

नहीं, CBI ने मनीष सिसोदिया को AAP छोड़ने के लिए नहीं कहा

Share
Share

17 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को, CBI कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। CBI ने इस केस के संदर्भ में सिसोदिया से 9 घंटे से अधिक की पूछताछ की।

इस पूछताछ के बाद शाम को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने CBI पर आरोप लगाया कि उन पर आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के लिए दबाव डाला गया है ।

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि आबकारी नीति घोटाला कोई मुद्दा है ही नहीं और पूरा मामला फर्जी है। इस केस का मुख्य उद्देश्य किसी घोटाले की जांच नहीं बल्कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाना है। मनीष सिसोदिया के इस बयान वाले वीडियो में 1 मिनट 32 सेकंड के बाद से उन्होंने यह दावा किया कि उन पर AAP छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का प्रलोभन दिया गया है।

Fact Check

मनीष सिसोदिया द्वारा CBI पर लगाए गए आरोपों की हमनें पड़ताल की। हमारी पड़ताल के दौरान हमें CBI द्वारा जारी की गई एक आधिकारिक प्रेस रिलीज मिली, जिसे एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के बयान के बाद जारी किया था। इस प्रेस रिलीज के अनुसार, CBI ने मनीष सिसोदिया के सभी आरोपों का खंडन किया है और उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है। एजेंसी ने आगे कहा कि जांच के दौरान अभी तक एकत्र किए गए सभी सबूतों के आधार पर सिसोदिया से सख्ती से पूछताछ की गई है।

स्त्रोत -CBI की प्रेस रिलीज

इंडियन एक्सप्रेस की रिर्पोट के अनुसार CBI ने कहा कि वे सिसोदिया द्वारा, दिए गए जवाबों की जांच करेंगे और यदि आवश्यक हुआ हो तो उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

स्त्रोत –इंडियन एक्सप्रेस
दावाCBI ने मनीष सिसोदिया पर AAP छोड़ने के लिए दबाव बनाया।
दावेदार मनीष सिसोदिया
फैक्ट चैकझूठा 

 प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share